अयोध्या : बाउंड्रीवाल न होने से परिषदीय विद्यालयों पर छाया शंकट
बीकापुर(अयोध्या) ! नगर पंचायत क्षेत्र में संचालित प्राथमिक विद्यालय एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय नासिरपुर मूसी में अभी तक बाउंड्री वॉल और शौचालय का निर्माण नहीं हो सका है। विद्यालय में बाउंड्री वाल और शौचालय का निर्माण ना होने से विद्यालय के बच्चों और शिक्षिकाओं शिक्षकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इंचार्ज प्रधानाध्यापिका ज्योति पांडेय ने बताया कि विद्यालय खुलने पर छुट्टा पशु आए दिन विद्यालय में घुस जाते हैं। इससे पठन-पाठन प्रभावित होने के साथ विद्यालय के छात्र-छात्राओं और शिक्षकों के लिए खतरा बना रहता है। बताया कि उन्होंने अपने पैसे से लकड़ी का पोल गड़वा कर चारों तरफ तार खींचा कर बैरिकेडिंग करवाई है। फिर भी छुट्टा जानवर लकड़ी के पोल को छतिग्रस्त कर देते हैं। तथा विद्यालय में घुस आते हैं। यहां विद्यालय में शौचालय भी नहीं है। जिसके कारण बच्चों को बाहर शौच के लिए जाना पड़ता है। विद्यालय प्रशासन द्वारा बाउंड्री वाल और शौचालय निर्माण के लिए विभाग और नगर पंचायत को डिमांड भेजी गई है। लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हो रही है।