अयोध्या : तीन माह पूर्व विवाहिता की मौत के मामले में जेठ जेठानी ननद गिरफ्तार
बीकापुर(अयोध्या) ! कोतवाली क्षेत्र के चितई मिश्र का पुरवा गांव में करीब 3 माह पूर्व जहरीला पदार्थ खाने से विवाहिता की संदिग्ध मौत के मामले में कोतवाली पुलिस ने आरोपी मृतका के जेठ, जेठानी और ननद को गिरफ्तार करके गुरुवार को जेल भेज दिया। चितई का पुरवा निवासी विवाहिता सुशीला देवी पत्नी जयप्रकाश मिश्र की जहरीला पदार्थ खाने से 17 अगस्त 2019 को मौत हो गई थी। मृतका सुशीला देवी के पिता सुरेश कुमार तिवारी निवासी रामानंद तिवारी का पुरवा थाना बल्दीराय जनपद सुलतानपुर की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने जेठ जेठानी और ननद के खिलाफ आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का केस दर्ज किया था। पीड़ित पिता द्वारा कोतवाली में दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि 17 अगस्त 2019 को उनका दामाद जब घर पर नहीं था और बच्चे स्कूल चले गए थे। तो इसी दौरान पुत्री के जेठ ओम प्रकाश, ननद बंदना तथा जेठानी सुनीता द्वारा जेवर चोरी का झूठा इल्जाम लगाकर उनकी पुत्री सुशीला को प्रताड़ित और मारा पीटा गया। जिसके चलते उनकी पुत्री सुशीला ने कोई जहरीला पदार्थ खा लिया था। जहरीला पदार्थ खाने से उनकी पुत्री सुशीला की मौत हो गई। कोतवाल जगदीश उपाध्याय ने बताया कि मामले में आरोपी तीनों लोगों को गिरफ्तार करके गुरुवार को चालान कर दिया गया।