दरियाबाद(बाराबंकी) : चिकित्सकों ने किया बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण
दरियाबाद(बाराबंकी)! दरियाबाद के मथुरानगर सीएचसी के चिकित्सकों ने बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए रेडियंट पब्लिक स्कूल में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। शिविर में 150 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।शनिवार को सीएचसी मथुरानगर के चिकित्सक अधीक्षक डॉ कैलाश कुमार, डॉ संजीव वर्मा, डॉ मलिक मोहम्मद सलमान, डॉ रीता सिंह, डॉ चारु सिंह, स्टाफ नर्स चंपा, रीता सिंह ने रेडियंट पब्लिक स्कूल में स्वास्थ्य शिविर लगाकर बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। यहां पर 150 छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।शिविर में बच्चों की सेहत जांच रहे चिकित्सक डॉ कैलाश कुमार ने कहा कि इस मौसम में बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति सावधान रहने की जरूरत है। क्योंकि, ठंड के मौसम में बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति बरती गयी थोड़ी सी लापरवाही नुकसानदायक साबित हो सकती है। यहां पर स्वास्थ्य टीम ने बच्चों का दांत, मुंह, कान समेत बीमारियों व शारीरिक विकास की जांच की। इस मौके पर अध्यक्ष राय यशोवर्धन बली, अभिनव बृजेश मौर्य, चंदन, दिव्या यादव, ऋषि, काम्या यादव, प्रियंका पांडेय, अन्नपूर्णा पटेल आदि मौजूद रही।