तमाम विवादों के बीच हुई पंखुड़ी पाठक और अनिल यादव की शादी, देखें खूबसूरत तस्वीरें
समाजवादी पार्टी की पूर्व प्रवक्ता पंखुड़ी पाठक और समाजवादी पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल यादव 1 दिसंबर को परिणय सूत्र में बंध गए। ये हाई प्रोफाइल शादी दिल्ली में संपन्न हुई। बेहतरीन सुनहरे जोड़े में तैयार दुल्हा-दुल्हन ने मैचिंग कपड़े पहने थे। आगे की स्लाइड में देखें पंखुड़ी का दुल्हन अवतार कितना खूबसूरत है। पंखुड़ी ने शादी के एक फंक्शन में गुलाबी रंग का गाउन पहना था। हाई बन हेयर स्टाइल मेकअप में पंखुड़ी पति के साथ जच रही थीं। शादी की बात करें तो पंखुड़ी ने सुनहरे रंग का लहंगा पहना था जिसके साथ सिर पर लाल नेट का दुपट्टा लिया था। अपने शिमर लहंगे में दुल्हन बेहद खूबसूरत लग रही थीं। पंखुड़ी ने ट्विटर और इंस्टाग्राम पर अपनी मेहंदी और हल्दी के रस्म की तस्वीरें शेयर की थी, जिसमें होने वाली दुल्हन बेहद खूबसूरत लग रही है। पंखुड़ी ने एक शायरी के साथ ट्विटर पर अपनी मेहंदी की फोटो शेयर करते हुए लिखा कि- ‘सत्य वह सूरज है जिसे फरेब के बादल ढक सकते हैं, लेकिन बुझा नहीं सकतेइसके अलावा उन्होंने और भी कई तस्वीरें शेयर कीं जिसमें वह परिवारवालों के साथ पूजा-पाठ कर अन्य रस्में पूरी कर रही हैं।बात करें दूल्हे यानि अनिल यादव की तो उन्होंने भी दुल्हन के साथ मैचिंग सुनहरी शेरवानी पहनी थी। सिर पर गुलाबी पगड़ी लगाए अनिल भी काफी जच रहे थे।शादी समारोह की भव्यता देखने लायक थी ,शादी में ज्यादातर करीबी ही रहे शामिल ,बरेली से पंखुरी पाठक के मुँहबोले भाई रौनक अपनी पत्नी पूजा एवं बेटी तृषा के साथ पहुँचे। साथ ही पंखुरी पाठक के समाजवादी पार्टी में रहे तमाम साथियो ने पहुँच वर वधु को आशीर्वाद दिया।