अयोध्या : शौच के लिए घर से निकली महिला लापता,गांव के ही तालाब में मिला शव
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे एसओ सीओ ने किया घटनास्थल का निरीक्षण,पटरंगा थाना क्षेत्र शहबादचक गांव की घटना,शव को पीएम भेज पुलिस जांच में जुटी।पटरंगा(अयोध्या) ! मंगलवार की भोर घर से निकली एक 45 वर्षीय दलित महिला अचानक लापता हो गई।परिजनों को खोजबीन के दौरान महिला का शव गांव में ही स्थित गोरिहन तालाब में मिली।ग्रामीणों ने महिला के शव को बाहर निकाल मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दिया।सूचना मिलते ही पटरंगा थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह मय हाइवे चौकी प्रभारी दीपेंद्र सिंह व एसआई सुधीर कुमार मनोज प्रजापति के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे।और परिजनों से मामले की पूँछताक्ष कर ही रहे थे कि एसओ से सूचना मिलते ही सीओ रुदौली डा0 धर्मेन्द्र यादव भी मौके पर पहुंचे।थानाध्यक्ष व सीओ रुदौली ने घटनास्थल व मृतिका के घर का निरीक्षण कर परिजनों व गांव वालों से घटना के सम्बंध में पूँछताक्ष की।पूँछताक्ष के दौरान मृतिका जगराना उम्र करीब वर्ष के पति जगदीश रावत ने बताया कि उनके कोई संतान नही है वो अपने पत्नी के साथ अकेले घर मे रहते है।इन्होंने बताया कि नित्य की भांति सोमवार की रात भी दोनों पति पत्नी खाना आदि खाकर सो गए।और भोर लगभग 3 बजे पत्नी नित्य क्रिया के लिए घर से निकली और नही लौटी।सुबह होते ही वो पत्नी की तलाश में आस पास के खेत खलियान में ढूंढा लेकिन कही कोई सुराग नही मिला।कि अपराह्न लगभग 11 बजे आस पास के लोगों ने बताया कि गांव के गोरिहन तालाब के पानी मे एक महिला की लाश तैर रही है।वो जब मौके पर पहुंचा तो लाश उसकी पत्नी जगराना की थी।घटना के बावत पटरंगा थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने बताया महिला कांस्टेबल उमाकांति से परिजनों की मौजूदगी में शव का निरीक्षण कराया गया।उसके बाद शव का पंचनामा कर उसे पोस्मार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया।पुलिस क्षेत्राधिकारी संतोष कुमार सिंह ने बताया शव की स्थित व ग्रामीणों के बयान से प्रथम दृष्टया महिला की मौत पानी मे डूबने से होनी प्रतीत होती है।मौत का वास्तविक कारण पीएम रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट होगा।