नईदिल्ली :फिल्मिस्तान इलाके में लगी भीषण आग में अब तीन दर्जन से अधिक की दर्दनाक मौत
नई दिल्ली ! दिल्ली के फ़िल्मिस्तान इलाके में रानी झांसी रोड के पास अनाज मंडी में रविवार तड़के भीषण आग लग गई। आग में झुलसने से 43 लोगों की मौत हो चुकी है। दिल्ली पुलिस ने इन मौतों की पुष्टि की है। गंभीर रूप से झुलसे लोगों को दिल्ली के सफदरजंग और एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मृतकों की संख्या अभी और बढ़ सकती है।इस हादसे में सैकड़ों लोगों को बचाया गया है। आग पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग की 30 गाड़ियां मौके पर है। मौके पर एनडीआरएफ की टीम भी पहुंच गई है। राहत और बचाव कार्य में एनडीआरएफ की टीम लगी हुई है।
कंपनी में काम रहे थे बड़ी संख्या में लोग
बताया जा रहा है कि जहां पर आग लगी वहां पर तीन मंजिला एक ही कंपनी में सैकड़ों लोग काम कर रहे थे। कंपनी में अलग-अलग फ्लोर पर तीन कंपनियां संचालित हो रही थीं। बताया जा रहा है कि फैक्ट्री 400 गज की है। इसमें कपड़े, गत्ते और प्लास्टिक बैग बनाए जाते थे। इसके अलावा यहां पर प्लास्टिक के सामान भी बनाए जाते थे।