अयोध्या : हरे पेड़ों का कटान जारी पुलिस व वनविभाग बनी मूकदर्शक
बीकापुर(अयोध्या) ! कोतवाली क्षेत्र में अवैध ढ़ंग से हरे पेड़ों का कटान जारी है। बीकापुर कस्बे में कोतवाली से मात्र 200 मीटर की दूरी पर विद्युत उपकेंद्र के समीप जमुना तालाब के किनारे एक आम के पेड़ की कटान पिछले 2 दिनों से चल रही थी। क्षेत्र के निवासी समाजसेवी अजय तिवारी, दीप नारायण शुक्ला तथा जागरूक लोगों द्वारा पेड़ कटान की शिकायत वन विभाग और अन्य अधिकारियों से की गई। सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच किया। वन दरोगा दिनेश कुमार ने बताया कि बगैर परमिट के हरा आम का पेड़ काटा गया है। जानकारी होने के बाद जांच पड़ताल की गई। वन अधिनियम के तहत ठेकेदार के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है।क्षेत्र के जागरूक लोगों का कहना है कि एक तरफ पर्यावरण बचाने के लिए वृक्षारोपण कराने के लिए प्रयाास जारी है वहीं दूसरी तरफ हरे पेड़ों की कटान पर अंकुश लगाने के लिए कोई प्रभावी पहल नहीं हो रही है हरे पेड़ों की कटान रोका जाना चाहिए। तभी वृक्षारोपण कराने का अभियान सफल हो पाएगा।