अयोध्या : अल्लाह ने हमे इबादत और बन्दगी के लिये दुनिया में भेजा-मौलाना मिसबाहुद्दीन
मवई(अयोध्या) ! मुस्लिम परिवेश में दीन की तरफ लोगो का ध्यान कम होता जा रहा है लोग आर्थिक रूप से सम्पन्न बनने में ज्यादा समय व रूचि ले रहे है।आज की नई नस्ल मगरिबी तहज़ीब का अंधा अनुसरण कर रही है।अल्लाह पाक ने हमे इबादत व अपनी बंदगी के लिए दुनिया में भेजा है।यह दुनिया एक इम्तिहान गाह है।
ज़िन्दगी मुख्तसर है इसलिए हमें ज़्यादा वक़्त आख़िरत की तैयारी में लगाना चाहिए।यह बातें मशहूर आलिमे दीन सैय्यद मिसबाहुद्दीन अशरफ ने नेवरा स्थित मस्जिद नूरानी की संगबुनियाद कार्यक्रम मे कही।उन्होंने ने मुस्लिम सम्प्रदाय के खास कर नई नस्ल से अपील की कि वे पांचो वक़्त की नमाज अदा करे। मस्जिदों को नमाज से आबाद रखे।कुरान शरीफ में नमाज पढ़ने का हुक्म अल्लाह पाक ने कई बार दिया है।वालिदैन के फरमा बरदार व खिदमतगार बने। पड़ोसी के हुक़ूक़(अधिकारों) की अदायगी करे हर किस्म की बुराई से बचे।नायब सदर आल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड फखरुद्दीन अशरफ ने अल्लाह की बारगाह में दुआईया कलमात पेश किये।उन्होंने ने पूरी उम्मत के साथ साथ मुल्क में अमन चैन व इत्तिहाद के लिए दुआ की।कार्यक्रम का संचालन हाफिज व कारी अजीमुद्दीन कादरी ने किया।इस मौके पर हाजी अकील खां , डॉ अनवर हुसैन खां पूर्व प्रमुख निशात अली खां , डॉ एहतिशाम खां, शब्बीर अंसारी , डॉ रईस , ईसा अंसारी ,बशीर अंसारी , अनवर अंसारी ,उस्मान अंसारी , महमूद आलम , मोहम्मद आफाक , इजहार कुरेशी,इस कार्यक्रम में नियाज अंसारी आदि लोग उपस्थित थे।