अयोध्या : महाराजा इंटर कालेज में वाद-विवाद एवं संगीत प्रतियोगिता समारोह पूर्वक संपन्न
अयोध्या। महाराजा इंटर कॉलेज अयोध्या में तीन दिवसीय चित्रकला वाद-विवाद एवं संगीत प्रतियोगिता समारोह पूर्वक संपन्न।शिक्षक ही छात्रों के भविष्य की नींव रखते हैं छात्रों को चाहिए अपनी अभिरुचि को नजरअंदाज ना करें। यह विचार जिलाधिकारी अयोध्या ने महाराजा इंटर कॉलेज में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में व्यक्त किए। उन्होंने कहा सफलता हासिल करने के लिए आपके मन में हमेशा जीतने की ललक होनी चाहिए, हार में जीत का संदेश होता है। महाराजा इंटर कॉलेज अयोध्या में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि जिलाधिकारी अयोध्या अनुज कुमार झा एवं विशिष्ट अतिथि राजा अयोध्या बिमलेंद्र मोहन प्रताप मिश्र रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि ने मां सरस्वती एवं स्व० राजा जगदंबिका प्रताप नारायण सिंह, स्व० राजकुमारी विमला देवी एवं स्व० डॉ ० रमेंद्र मोहन मिश्र के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ रामकृष्ण मिश्रा ने मुख्य अतिथि व सभी आगंतुकों का स्वागत कर सबके प्रति आभार व्यक्त किया। समारोह का संचालन विद्यालय की कक्षा 11 की छात्रा नूतन सिंह ने किया जिसके कुशल संचालन की तारीफ विशिष्ट अतिथि एवं मुख्य अतिथि ने की। इस अवसर पर संगीत चित्रकला एवं वाद-विवाद की अंतर मंडलीय प्रतियोगिताओं के सफल प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि ने पुरस्कृत किया। विद्यालय की छात्राओं ने सरस्वती वंदना व स्वागत गीत की प्रस्तुति की। सफल प्रतिभागियों में वाद विवाद प्रतियोगिता पक्ष में अपनी बात रखने के लिए शांभवी शुक्ला जेबीएकेडमी फैजाबाद को प्रथम श्रुति पांडे उदया पब्लिक स्कूल अयोध्या को द्वितीय श्रेया मिश्रा महाराजा इंटर कॉलेज अयोध्या को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। विपक्ष में अपनी बात रखने के लिए राहुल दास जे.बी.एकेडमी फैजाबाद को प्रथम, आर्यन सिंह महाराजा इंटर कॉलेज अयोध्या को द्वितीय एवं मुस्कान रस्तोगी साहब दिन सीताराम बालिका इंटर कॉलेज को तृतीय स्थान का पुरस्कार दिया गया। वही संगीत प्रतियोगिता में विभिन्न विधाओं में सुमित मिश्रा प्रभा कीर्ति आनंद को प्रथम राम प्रिया, अंतिमा चौबे श्रेया मिश्रा महाराजा इंटर कॉलेज अयोध्या को द्वितीय अंतिमा चौबे ,शिखा विशाखा गोस्वामी को तृतीय का पुरस्कार दिया गया जूनियर वर्ग में राजकुमार दास सीएमएस स्कूल अयोध्या को प्रथम दिव्यांशु सिंह अवध इंटरनेशनल स्कूल फैजाबाद को द्वितीय अंशु शुक्ला महाराजा इंटर कॉलेज अयोध्या को तृतीय स्थान घोषित किया गया। वहीं चित्रकला प्रतियोगिता में प्राइमरी जूनियर और सीनियर संवर्ग में अलग अलग विषय अंतर्गत बच्चों ने चित्र के माध्यम से अपनी अभिव्यक्ति को रेखांकित किया। जिसमें अरुण गौतम, अनुराग वर्मा, प्रांजल मोदनवाल को प्रथम। पलक, रिया और सिद्धि श्रीवास्तव को द्वितीय तथा अनुष्का वर्मा, अभिषेक मोदनवाल, निकिता पांडे को तृतीय स्थान का पुरस्कार प्राप्त हुआ। इस अवसर पर यूनियन बैंक अयोध्या के शाखा प्रबंधक विनोद दूबे महाराजा पब्लिक स्कूल अयोध्या के प्रधानाचार्य अजीत द्विवेदी सहित सभी अध्यापक और छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।