अयोध्या:जिला अस्पताल के बच्चा वार्ड की व्यवस्था बदहाल पत्रकार के सवाल पूछने पर भड़के डॉक्टर
अयोध्या।जिला चिकित्सालय के बच्चा वार्ड की व्यवस्था अत्यंत खस्ताहाल एवं दयनीय है छोटे-छोटे मासूम बच्चे जिनमें से कइयों की हालत अत्यंत दयनीय थी और उनका देखरेख करने वाला बच्चा वार्ड में कोई भी स्टाफ नहीं था यह स्थिति लगभग 1 घंटे तक बनी रहे एक घंटा इंतजार करने के बाद भी कोई भी जिम्मेदार स्टाफ बच्चा वार्ड में तड़पते बच्चों को देखने के लिए नहीं आया यह सूचना देने के बाद मौके पर डॉ एके वर्मा बच्चा वार्ड में आए और पत्रकार के द्वारा यह पूछने पर कि डॉक्टर साहब बच्चा वार्ड में बच्चों की हालत सीरियस है और उनकी देखरेख करने वाला कोई भी स्टाफ विगत 1 घंटे से नहीं है यह सुनते ही डॉक्टर एके वर्मा पत्रकार पर भड़क गए और उन्होंने कहा कि ड्यूटी लगाना हमारी जिम्मेदारी नहीं है यह आप सीएमएस से पूछे, और आप जैसे मीडिया कर्मियों की वजह से ही सरकारी अस्पतालों के डॉक्टर नौकरी छोड़ दे रहे हैं और मैं भी छोड़ने वाला हूं और उन्होंने यह भी कहा कि अगर आप लोग पत्रकार हैं तो आप भर्ती करने वाली एजेंसियों के पास जाइए और उनसे पूछिए कि जिस स्टाफ को उन्होंने ड्यूटी में लगाया था उसे हटाया क्यों और आप जो कुछ भी कर सकते हैं वह कर लीजिए चाहे आप डीएम साहब से बोल दीजिए या फिर आप मुख्यमंत्री से शिकायत कर दीजिए वैसे भी हमें बहुत दिनों तक नौकरी नहीं करनी हैl