बीकापुर:चाय पीने गए दो किशोरों की दुकानदार द्वारा पिटाई के चार पर मुक़दमा दर्ज
बीकापुर।बीकापुर कस्बे में संचालित एक चाय की दुकान पर चाय पीने गए दो किशोरों की दुकानदार और उसके परिवार के लोगों द्वारा पिटाई करने के आरोप में कोतवाली पुलिस ने कोतवाली क्षेत्र के ही मलेथू कनक निवासी 4 लोगों के खिलाफ मारपीट, गाली-गलौज, धमकी और दलित एक्ट में केस दर्ज किया है। कोतवाली अंतर्गत नगर पंचायत क्षेत्र के सीका निवासी विवेक कुमार की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज हुई है। आरोप है कि 13 दिसंबर शाम को वह बीकापुर कस्बे में संचालित मलेथू कनक निवासी हंसराज की दुकान पर चाय पीने गया था। उसके साथ उसका छोटा भाई अनुराग भी था। चाय पीने के बाद बरसात से बचने के लिए वह कुछ देर दुकान पर रुक गया। इसी दौरान मामूली बात को लेकर दुकानदार ने विवाद किया। दुकानदार हंसराज और उनके सहयोगी राम तिलक, राम तीरथ तथा रामअनुज ने लोहे के सरिया से हमला करके उन्हें और उनके भाई अनुराग को बुरी तरह मारपीट कर घायल कर दिया। प्रभारी निरीक्षक जगदीश उपाध्याय ने बताया कि एक आरोपी का शांति भंग में चालान किया गया अन्य आरोपी दुकान बंद करके फरार हो गए हैं। जिनकी तलाश की जा रही है पीड़ित की तहरीर पर केस दर्ज करके विवेचना की जा रही है।