अयोध्या : मोबाइल पर आई विदेशी कॉल ने सुनाया पति की मौत का पैगाम
सूचना पहुंचते ही परिजन सहित मोहल्ले में मचा कोहराम।पटरंगा थाना क्षेत्र के रानीबाजार निवासी बिहारीलाल की सऊदी के तायफ़ शहर में हुए एक बस हादसे में हुई मौत।
पटरंगा(अयोध्या)! पटरंगा थाना क्षेत्र के रानीबाजार निवासी विहारी लाल पुत्र शिव बालक उम्र 38 वर्ष की मौत हो गई।इनकी मौत सऊदी अरब के तायफ़ शहर में एक बस दुर्घटना में हुई।गुरुवार की सुबह मोबाइल पर विदेश से आई कॉल ने मौत की सूचना दी।जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया।
जानकारी के मुताविक बिहारी लाल अपनी गरीबी दूर करने के लिए पांच वर्ष पूर्व सऊदी अरब गया।जहां तायफ़ शहर के एक कम्पनी में नौकरी कर प्रत्येक माह एक निश्चित रकम भेजने लगा।गरीबी हालत में दो बेटे व एक बेटी के भरण पोषण का जिम्मा उठा रही बिहारी लाल की पत्नी का हाल भी अब धीरे धीरे सुधरने लगा था।टूटी झोपङी में बिदा होकर आई पत्नी अनीता को पति की कमाई के चलते अब पक्के मकान का सुख मिलने वाला ही था कि गुरुवार की सुबह उसकी मोबाइल पर विदेश से आई एक कॉल ने उसके सपने को चकनाचूर करते उसके मांग के सिंदूर को पोंछने को विवश कर दिया।मृतक बिहारी लाल के भाई मुरारीलाल ने बताया कि बड़ी बेटी की शादी कर कर्ज में डूबे भाई ने पांच वर्ष पूर्व विदेश कमाने गया था।अभी दो दिन पूर्व फोन किया था और बताया था कि वो 14 जनवरी को वापस घर आ रहा है।ऐसी सूचना मिलते ही उसकी पत्नी व परिवार में खुशियां छाई रही।कि अचानक गुरुवार की सुबह फोन आया कि विदेश में एक भीषण सड़क हादसा हुआ।जिसमें बिहारी लाल सहित चार की मौत हो गई है।जिनकी पहचान इंडियन काउंसलेट मो0 सलीम ने किया।मौत की खबर सुनते ही पीड़ित के घर ढांढस बंधाने पहुंचे ग्राम प्रधान नसीम अहमद खा ने कहा कि वे विस्तृत जानकारी लेने के लिए वहां नौकरी कर रहे अपने क्षेत्रीय लोगों को भेज रहे है।साथ ही अतिशीघ्र उनके शव को मंगाने के लिए जनपद स्तरीय अधिकारियों से बात करेंगे।इस अवसर पर रामफेर मौर्य,अमित बाल्मीकि कफील अहमद गुड्डू रामबरन मौर्य घनश्याम निषाद आदि लोग मौजूद रहे।