अयोध्या : पं0 अटल बिहारी के जन्मदिन पर कविसम्मेलन का आयोजन आज,सांसद ने लिया स्थल जायजा
अयोध्या : भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के जन्मदिवस पर आयोजित विराट कवि सम्मेलन की तैयारियां पूरी कर ली गयी है। कवि सम्मेलन की संचालन समिति ने आयोजन स्थल पर डेरा डाल दिया है। समिति के सदस्य लगातार व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने की जिम्मेदारियों का निर्वाहन कर रहे है। सांसद लल्लू सिंह के साथ आयोजन समिति की बैठकें हो चुकी है। कवि सम्मेलन का उदघाटन 25 दिसम्बर की शाम सात बजे प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या करेंगे।
कार्यक्रम के आयोजक व संयोजक सासंद लल्लू सिंह ने कहा कि अयोध्या ने साहित्य, आध्यात्म व संस्कृति को वैश्विक स्तर पर प्रसारित किया है। कविताएं अपनी अभिव्यक्ति को प्रदर्शित करने का माध्यम होती है। इन्हीं रचनाओं के माध्यम से समाजिक परिवर्तन व राष्ट्रप्रेम की अवधारणा को सम्बल प्रदान होता है। हिन्दी कविताएं हमारे सांस्कृतिक मूल्यों के विकास की परिचायक है। राष्ट्रहित सर्वोपरि की अवधारणा हृदय में देश प्रेम से ओतप्रोत कविताओं के माध्यम से और विकसित होती है। आलोचनाओं से कुछ सीखने का अवसर भी मिलता है। अटल जी के जन्मदिन पर आयोजित कवि सम्मेलन ऐसी ही रचनाओं का साक्षी बनेगा। आयोजन समिति के प्रवक्ता दिवाकर सिह ने बताया कि कवि सम्मेलन में डा हरिओम पवार, डा विनीत चौहान, डा कुंवर बेचैन, डा भुवन मोहिनी, पद्मिनी शर्मा, गुनवीर राणा, प्रियांशु ग्रजेन्द्र, राजेन्द्र पंडित, शिव कुमार व्यास जैसे कवियों का आगमन होना सुनिश्चित हुआ है। मंच से अटल जी 51 रचनाओं का भी सजीव प्रसारण होगा। इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष अभिषेक मिश्रा, जिलाध्यक्ष अवधेश पाण्डेय बादल, ओम प्रकाश सिंह, डा बाके बिहारी मणि त्रिपाठी, कमलाशंकर पाण्डेय, पूर्व चेयरमैन विजय गुप्ता, कृष्ण कुमार पाण्डेय खुन्नू, रमेश सिंह, श्याम सिंह महंत, गिरीश पाण्डेय डिप्पुल, मुन्ना सिंह, प्रेमनाथ राय, इन्द्रभान सिंह, मनोज श्रीवास्तव, रामधीरज पाण्डेय, मनोज वर्मा, सहकारी सभा के सभापति अंकुर सिंह, मौजूद रहे।