अमेठी : बच्चों को लेकर सड़क पर उतरे फुरसतगंज थानाध्यक्ष ने सद्भावना यात्रा निकाल अमन चैन शांति बनाए रखने की अपील
अमेठी ! शहर में सांप्रदायिक सौहाद्र बनाने एवं अमन-चैन का पैगाम देने हेतु पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अमेठी जनपद की पुलिस थानावार सद्भावना यात्रा निकाल समन चैन शांति कायम रखने की अपील कर रही है।पुलिस अधीक्षक के निर्देश के पालनार्थ फुरसतगंज के प्रभारी निरीक्षक राजीव सिंह पूरे दल बल के साथ सभी धर्म के बच्चे बूढ़े को लेकर सड़क पर उतरे और एक भव्य सद्भावना यात्रा निकाल लोगों से अमन चैन शांति के साथ भाईचारे को कायम रखने की अपील की।इस दौरान उन्होंने अफवाहों से दूर रहने व एकता को कायम रखने सम्बन्धी कुछ पत्रक भी बांटे। साथ ही प्रभारी निरीक्षक ने लोगों से अपील करते हुए यात्रा में शामिल होकर शान्ति और भाईचारे का संदेश भी दिया। एसपी और डीएम के नेतृत्व में निकाली गई यह यात्रा।फुरसतगंज के सभी शान्ति प्रिय नागरिकों को यात्रा में शामिल होने तथा क्षेत्र में शांति कायम करने का संदेश दिया।इसके साथ ही क्षेत्र में शांति भंग करने वाले असामाजिक तत्वों का पहचान कर पुलिस एवं प्रशासन को सहयोग करने के लिए भी कहा गया।पुलिस द्वारा अफवाहों पर भरोसा न करने तथा अफवाहों को ना फैलाने के लिए भी अपील की गई।नुक्कड़ चौराहे पर प्रभारी निरीक्षक राजीव सिंह ने कहा कि अफवाह फैलाने वालों की सूचना पुलिस को दें।ताकि उन्हें सलाखों के पीछे पहुंचाया जा सके।जिससे फुरसतगंज की गंगा-जमुनी तहजीब जिसको पूरे जिले में मिशाल की तरह पेश किया जाता है वो कायम रहे।इस यात्रा में विशेषकर विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा हिंदू-मुस्लिम एकता जिंदाबाद, हिंदू-मुस्लिम आपस में है भाई-भाई के नारे लगाते हुए तख्ती लेकर शामिल थे।फुरसतगंज में निकाली गई ये सद्भावना यात्रा क्षेत्र प्रमुख गांव मोहल्ले व चौराहों से होते हुए क्षेत्र का भ्रमण किया। रैली में सभी लोग हिंदू-मुस्लिम, सिख-इसाई आपस में है भाई-भाई का नारा लगाते चल रहे थे। खुद फुरसतगंज की पुलिस भी लोगों को एक सूत्र में बांधने व किसी के बहकावे में न आने के लिए निवेदन करते हुए आगे बढ़ रहे थे।इस यात्रा में क्षेत्र के व्यापारी,एसपीओ, पुलिस मित्र ग्राम प्रधान के अलावा हिंदू मुस्लिम धर्मो से जुड़े लोग सामिल थे।