अयोध्या : नमाजियों ने खाकी से हाथ मिलाया और कहा हम आपके साथ है
पटरंगा(अयोध्या) ! नागरिकता संसोधन बिल को लेकर हो रहे विरोध की आग भले ही ठंडी पड़ गई हो।लेकिन प्रशासन इसमें किसी भी प्रकार की चूक बर्दाश्त करने के मूढ़ में बिल्कुल नही है।इन बातों को ध्यान में रखते हुए शुक्रवार को मवई पटरंगा थाना क्षेत्र में जुम्मे की नमाज पुलिस की कड़ी सुरक्षा में साकुशल सम्पन्न हुई।
बता दे जुमे की नमाज को लेकर शुक्रवार की सुबह से पुलिस मुस्लिम बाहुल्य गांवो में पहुंच लोगों से दुआ सलाम करते हुए हाल चाल पूंछा और नागरिकता बिल सम्बंधी पत्रक लोगों में बांटते हुए उनसे अफवाहों से दूर रहकर गांव में अमन चैन शांति कायम रखने की अपील किया।पटरंगा थाना क्षेत्र के चिन्हित गांव खंडपिपरा,कोपेपुर,गेरौंडा, सीवन,बाजिदपुर सुलेमानपुर,पुराय के अलावा मवई थाना क्षेत्र के नेवरा मवई हुनहुना बसौड़ी आदि गांवों पुलिस सुबह से ही लोगों से सद्भाव बनाए रखने की अपील करते रहे।खंडडपिपरा गांव में कांस्टेबल उमेश ने तो अपने खुशनुमा मिजाज से युवा नमाजियों को खूब हंसाया।और मस्जिद में नमाज पढ़ने के बाद बाहर निकलते ही लोगों ने खाकी से हाथ मिलाते हुए कहा ये मुल्क हमारा है।हम कानून के साथ है।हम सबको को मिलकर इस मुल्क का मान बढाना है।लोगों ने मजहब नही सिखाता आपस मे बैर रखना हिंदी है वतन हिन्दोस्तां हमारा।