अमेठी : वर्ष 2017 से फरार चल रहा 15 हजार के इनामिया को फुरसतगंज पुलिस ने किया गिरफ्तार
अमेठी ! अमेठी जिले की फुरसतगंज पुलिस के हाथ एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है।वर्ष 2017 में प्रतापगढ़ कोतवाली क्षेत्र में हुए हत्या के मामले में फरार चल रहे 15 हजार के शातिर इनामिया अपराधी को प्रभारी निरीक्षक ने दबोच लिया।फुरसतगंज पुलिस को ये कामयाबी पुलिस अधीक्षक अमेठी डॉ0 ख्याति गर्ग के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक दयाराम सरोज के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी तिलोई राजकुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों की धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में हासिल हुई है।फुरसतगंज के प्रभारी निरीक्षक राजीव सिंह ने बताया कि वो मय हमराह क्षेत्र के भ्रमण पर थे कि तभी एक खास मुखबिर द्वारा सूचना मिला कि जगदीश इंटर कालेज के समीप पुलिया के बैठा हुआ है।मुखविर की सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक पूरे दल बल के साथ अभियुक्त जगदीश महावत पुत्र स्व0 टिन्नी महावत नि0 खटहा मजरे निगोहा थाना फुरसतगंज जनपद अमेठी को घेराबंदी कर घर दबोचा।प्रभारी निरीक्षक राजीव सिंह बताता की अभियुक्त की तलाशी के दौरान 01 अदद 12 बोर तमंचा, 02 जिन्दा कारतूस भी बरामद हुआ है।इनके विरुद्ध मु0अ0स0 01/2020 धारा 03/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया है।अभियुक्त जगदीश प्रतापगढ़ कोतवाली में मु0अ0स0 668/17 धारा 302,201का वांछित व रुपया 15 हजार का ईनामिया अभियुक्त है ।
गिरफ्तार करने वाली टीम
1. प्र0नि0 राजीव सिंह थाना फुरसतगंज जनपद अमेठी ।
2. उ0नि0 रामलखन पाल थाना फुरसतगंज जनपद अमेठी ।
3. हे0का0 रमेश सिंह थाना फुरसतगंज जनपद अमेठी ।
4. का0 अश्वनी कुमार थाना फुरसतगंज जनपद अमेठी ।
5. का0 मनोज यादव थाना फुरसतगंज जनपद अमेठी ।