Kkc news(यूपी) : तो नए वर्ष पर परिषदीय स्कूलों में भी मनाया जाएगा वार्षिकोत्सव
कार्यक्रम में पर्यावरण जलसंरक्षण प्लास्टिक मुक्त भारत आदि बिंदुओं पर बच्चे करेंगे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन।बेसिक शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव रेणुका कुमार ने कार्यक्रम सम्बन्धी जारी किया निर्देश।शासन के निर्देश पर बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार देव पांडेय ने जिले के सभी बीईओ को लिखा पत्र
अयोध्या(यूपी) !(अनिल कुमार मिश्र) ! नूतन वर्ष 2020 में जिले के परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों व अध्यापकों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है।इस वर्ष कान्वेंट स्कूलों की तरह आपके परिषदीय स्कूल में भी वार्षिकोत्सव का भव्य आयोजन किया जाएगा।ये कार्यक्रम जनपद सहित उत्तर प्रदेश के सभी परिषदीय स्कूलों में अनिवार्य रूप से आयोजित किया जाएगा।इसके लिए बेसिक शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव रेणुका कुमार द्वारा नूतन वर्ष 2020 के प्रारंभ से एक दिन पूर्व 30 दिसंबर को प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों व जिला बेसिक शिक्षाधिकारियों को एक पत्र जारी किया गया है।पत्र में निर्देश देते हुए कहा है कि नि:शुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम 2009 के अंतर्गत सामुदायिक सहभागिता को बढ़ावा देने के लिए विद्यालयों में वार्षिकोत्सव आयोजित कराने की उच्च स्तर पर आवश्यकता है।
अभिभावकों को भेजा जाएगा आमंत्रण पत्र
शासन ने इस वर्ष से यूपी के सभी परिषदीय विद्यालयों में वार्षिकोत्सव आयोजित करने का निर्णय लिया है।इस कार्यक्रम को आयोजित करने के लिए विद्यालय को मिली कंपोजिट ग्रांट का दस प्रतिशत तक धन भी विद्यालय परिवार द्वारा खर्च करने का निर्देश दिया है।बसर्ते शासन का सख्त निर्देश है कि स्कूल के प्रधानाध्यापक की यह जिम्मेदारी होगी कि वह वार्षिकोत्सव में अभिभावकों के शामिल होने के लिए एक सप्ताह पूर्व आमंत्रण पत्र भिजवाएंगे।और उन्हें कार्यक्रम में उपस्थित होने का अनुरोध करेंगे।
वार्षिकोत्सव में इन बिंदुओं पर होंगे कार्यक्रम
नूतन वर्ष 2020 में आयोजित होने वाले वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में खेलकूद,सांस्कृतिक कार्यक्रम,पर्यावरण संरक्षण,जल संरक्षण, स्वच्छता,जीव जंतुओं पर दया,प्लास्टिक का उपयोग न करने आदि बिदुओं पर होना बताया गया है।सीवन न्यायपंचायत समन्वयक उजेर अहमद अध्यापिका पूजा सिंह अमित मिश्र आदि लोगों ने शासन के इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस आयोजन से जहां बच्चों के माध्यम से समाज को संदेश दिया जा सकेगा ।वही इस कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले बच्चों की छिपी प्रतिभा भी खुलकर सामने आएगी।
फरवरी में आयोजित होगा कार्यक्रम-एबीएसए
कार्यक्रम के बावत मवई खंड शिक्षाधिकारी अरुण कुमार वर्मा ने बताया कि वार्षिकोत्सव का आयोजन फरवरी माह में होना है।इस सम्बंध में बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा निर्देश भी दे दिया गया है।निर्देश के पालनार्थ सभी प्रधानाध्यकों व न्यायपंचायत समन्वयकों को कार्यक्रम की तैयारी हेतु बताया गया है।