गोरखपुर:पत्नी अवैघ संबंध का करती थी विरोध, पति ने उतारा मौत के घाट

गोरखपुर:अवैध संबंध में बाधक बनने पर पति ने रविवार को अपनी पत्नी की जान ले ली। महिला के पिता ने ससुरालियों के खिलाफ दहेज हत्या की शिकायत की है। फिलहाल पुलिस ने गैर इरादतन हत्या और धमकी का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
भेलउर उर्फ डड़ौली थाना सहजनवा निवासी ध्रुवराज यादव ने अपनी बेटी पार्वती की शादी 12 वर्ष पूर्व सिकरीगंज क्षेत्र के भठियारी निवासी रामपाल से की थी। आरोप है कि रविवार की सुबह पार्वती ने पति के अनैतिक संबंध का विरोध किया। पति ने उसकी पिटाई कर दी। इससे पार्वती के सिर में गंभीर चोट लग गई। इलाज के लिए उसे जिला अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।
पार्वती के पिता ध्रुवराज यादव ने सिकरीगंज पुलिस को तहरीर देकर दहेज के लिए बेटी की जान लेने का आरोप लगाया। पुलिस ने पति रामपाल, भाई योगेन्द्र, भाभी सुनीता पत्नी योगेन्द्र तथा जीजा जनार्दन पुत्र जगदीश के खिलाफ गैर इरादतन हत्या और धमकी की धारा में सोमवार को मुकदमा दर्ज किया।
