अयोध्या : किन्नर के घर हुई चोरी का पटरंगा पुलिस ने खुलासा,तीन अरेस्ट-एक लाख रुपये कार बाइक व जेवरात बरामद
अयोध्या ! पटरंगा थाना क्षेत्र में विगत माह हुई किन्नर के घर हुई चोरी का पुलिस ने रविवार को सफलता पूर्वक खुलासा कर दिया।और वारदात को अंजाम देने वाले तीन आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया है। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से अंगूठी बिछिया सहित अन्य जेवरात के अलावा एक लाख रुपये की नगदी व चोरी के जेवर को बेचकर खरीदी गई कार और एक बाइक को भी पुलिस ने बरामद कर लिया।
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेंद्र कुमार सिंह ने अपने कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि पकड़े गए आरोपी पटरंगा थाना क्षेत्र के सलमान और वारिश ने बाराबंकी जिले के कोतवाली नगर क्षेत्र निवासी सलामत अली के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था।
उन्होंने बताया इस मामले में मेहताब और राजन सोनी नाम के दो अभी आरोपी फरार है।जिनकी जिनकी खोजबीन की जा रही है। आरोपियों की गिरफ्तारी में पटरंगा थाना के थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह, उप निरीक्षक मनोज कुमार प्रजापति,हाइवे चौकी प्रभारी दीपेंद्र विक्रम सिंह, देवेश त्रिवेदी, पवन राठौर, आरक्षी उमेश सिंह, रोहित कुमार, प्रवीण सिंह, सुनील कुमार, मनीष कुमार और विनोद कुमार सामिल है। आरोपियों ने 21 नवंबर माह में रेकी करते हुए इतनी बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया था।पटरंगा थानाध्यक्ष ने बड़ी बुद्धिमानी के साथ थाना स्तर पर गठित तीन अलग अलग पुलिस टीमों की मदद से घटना का पर्दाफाश किया।हालांकि घटना मद सामिल चोर बहुत ही शातिर थे।ये घटना को अंजाम देने के बाद आपस मे बराबर बराबर हिस्सा बांटकर सभी घर छोड़ मामला शांत होने तक फरार हो गए थे।लेकिन सर्विलांस टीम की मदद से घटना में सामिल सभी चोरों को सलाखों के पीछे पहुंचाने में पटरंगा थानाध्यक्ष ने बड़ी कामयाबी हासिल कर ली है।