अयोध्या : औचक निरीक्षण के दौरान मिली गड़बड़ी पर चुनाव अधिकारी ने लगाई फटकार
अपने एक दिवसीय दौरे पर अयोध्या आये थे मुख्य चुनाव अधिकारी अजय शुक्ल।अयोध्या जिले में प्रवेश करते ही एसडीएम व सीओ के साथ रुदौली तहसील के तीन बूथों का किया औचक निरीक्षण।
मवई(अयोध्या) ! मुख्य चुनाव अधिकारी अजय कुमार शुक्ल रविवार को अपने एक दिवसीय दौरे पर अयोध्या आये।जनपद की सीमा में प्रवेश करते ही एसडीएम विपिन कुमार व सीओ रुदौली डा0 धर्मेन्द्र यादव के साथ मुख्य चुनाव अधिकारी ने विकास खंड मवई के रानीमऊ प्राथमिक विद्यालय में बने बूथ का औचक निरीक्षण किया।जहां पर मतदाता सूची में गड़बड़ी की शिकायत मिलने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए बीएलओ सहित अन्य अधिकारियों को फटकार लगाई।
रानीमऊ न्याय पंचायत के बूथ पर मतदाता पुनरीक्षण का कार्य चल रहा था।सूची में नाम बढ़ाने व नाम में जो भी गलती थी उनका सुधार करने के लिये बूथ स्तर पर पंचायत के बीएलओ व आंगनबाड़ी कार्यकत्री रानीमऊ बूथ पर मौजूद रही।कि अचानक बूथ पर एसडीएम विपिन कुमार सिंह व सीओ रुदौली डा0 धर्मेंद्र यादव के साथ मुख्य चुनाव आयुक्त अजय कुमार शुक्ल पहुंच गए।अफसरों के साथ मुख्य चुनाव अधिकारी को देखते ही वहां अफरा तफरी मच गई।मौके पर सूची की जांच में भाग सं 28 में महिला पुरुष का अनुपात कम मिला।इस पर नाराजगी व्यक्त की।इसके अलावा जांच के दौरान कई अन्य खामियां मिलने पर बीएलओ व राजस्व अधिकारी को जमकर फटकार लगाते हुए भविष्य में दुबारा ऐसी गलती न करने की सख्त हिदायत दी।इस मौके पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रमेश चंद्र गुप्ता प्रधानाध्यापक राम दुलारे अवस्थी रामदास यादव साहिद खाँ रामतेज सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।इसके बाद चुनाव अधिकारी ने बाबूपुर व गनौली बूथ का निरीक्षण किया।यहां पर मौजूद बीएलओ,राजस्व के अधिकारियो की मौजूदगी बूथों की जाँच कर आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए जल्द ही निकल गए।इस मौके पर बाबूपुर प्रधान प्रतिनिधि सतीश यादव,सुभाष चंद,पंकज,बब्लू सहित अन्य मौजूद रहे।