अयोध्या : हिंसक बंदर व बेसहारा मवेशियों के तांडव से त्रस्त हैं ग्रामवासी
सोहावल(अयोध्या) ! खेतों में खड़ी फसलों को चरने के साथ पूरी तरह तहस नहस कर रहे हैं बेसहारा जानवर तथा घरों में तथा छतों पर रहना दूभर किए हुए हैं दर्जनों हिंसक बंदर।कुछ इसी तरह की नियति बन गई है बड़ागांव वासियों की ।
ज्ञात हो कि लगभग छह माह से बड़ागांव कस्बे में उत्पाती बंदरों का आतंक है।पूरी तरह से हिंसक ये बंदर दर्जन भर बच्चों को काट चुके हैं।ग्रामीणों द्वारा बार बार मांग करने के बावजूद निरंकुश वनविभाग के कर्मचारियों व अधिकारियों के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही है।इसी तरह इस गांव तथा आस पास के गांव में भारी मात्रा में विचरण कर रहे बेसहारा जानवर खेतों में इस समय बोई गई गेहूं , सरसों, चना, मटर तथा गन्ना आदि फसलों को चरने के साथ ही रौंद कर नष्ट कर दे रहे हैं।क्षेत्र के राजेन्द्र गोस्वामी,आचार अर्जुन तिवारी,राहुल मिश्रा , अनीस अंसारी , जुनैद आलम , पवन तिवारी आदि ने वन विभाग व पशुपालन विभाग के अधिकारियों से बंदरों व बेसहारा जानवरों से निजात दिलाने की मांग की है ।