अयोध्या : किन्नर घर चोरी के चौथे अभियुक्त को भी पटरंगा पुलिस ने किया गिरफ्तार
21 नवंबर की रात चार चोरों ने मिलकर चोरी की इस बड़ी घटना को दिया था अंजाम।मामले में एक अन्य अभियुक्त अभी है फरार,जिसकी पुलिस कर रही तलाश।
पटरंगा(अयोध्या) ! पटरंगा थाने की पुलिस ने किन्नर के घर चोरी मामले में फरार चल रहे अभियुक्त मेहताब को भी गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस को ये कामयाबी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा वांछित अभियुक्तों/अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के क्रम में मिली है।
बताते चले कि 21 नवंबर 2019 को पटरंगा थाना क्षेत्र के ग्राम तरवेद पुरवा मजरे जरायलकला निवासी किन्नर पूजा के मकान में चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया था।घटना के खुलासे के लिए थाना स्तर पर गठित तीन अलग अलग पुलिस की टीम काम कर रही थी।और वर्ष के समापन अवसर पर पटरंगा थानाध्यक्ष संतोष कुमार की टीम ने चोरी की इस बड़ी घटना का अनावरण करते हुए घटना में शामिल चार चोरों में से तीन को गिरफ्तार कर लिया।और एक लाख रुपये सहित सोने चांदी के जेवरात चार पहिया व दो पहिया वाहन की रिकवरी भी की।मामले एक अन्य चोर व चोरी का माल खरीदने वाले सोनार फरार थे।जिनकी तलाश में पुलिस जुटी हुई थी।पटरंगा थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने बताया कि चोरी की घटना में शामिल अभियुक्त मेहताब पुत्र आफाक निवासी मियां पुरवा थाना पटरंगा को मुखविर की सटीक सूचना पर अशरफपुर गंगरेला जंगल के समीप घेराबंदी कर हिरासत में ले लिया गया है।तलाशी के दौरान अभियुक्त के पास से 11200 रुपये नकद व एक अवैध तमंचा दो जिंदा कारतूस भी बरामद हुआ है।गिरफ्तार अभियुक्त को धारा 457 380 411 व धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के अपराध में जेल भेजा गया है।