वैदिक मंत्रों से पूजित ईंट लेकर सैकड़ों रामभक्त पहुंचें अयोध्या
अयोध्या। हिन्दू महासभा के बैनर तले तमिलनाडु से चल कर हनुमान छतरी यात्रा अयोध्या पहुंची । इस यात्रा में कई प्रदेश से शामिल हुए कार्यकर्ताओं ने हनुमान गढ़ी पर विशाल छत्र चढ़ाया जिसके बाद रामलला का भी दर्शन किया इस दौरान मंदिर निर्माण के लिए वैदिक मंत्रों से पूजित ईंट स्थानीय प्रशासन के माध्यम से रामलला को समर्पित किया।
हिन्दू महा सभा के नेतृत्व में कई प्रान्तों से सैकड़ों की संख्या में राम भक्त अयोध्या पहुंचे वहीं इस यात्रा में मालेगांव कांड के आरोपी बने सुधाकर चतुर्वेदी भी शामिल रहे। इस दौरान हिन्दू महासभा के द्वारा सुधाकर चतुर्वेदी व स्वर्गीय कमलेश तिवारी को हिन्दू रत्न से सम्मानित किया। इस यात्रा की अगुवाई कर रहे राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी त्रिदंडी महाराज के मुताबिक वर्षों के इंतजार के बाद अब मंदिर निर्माण होने जा रहा है। इसके लिए पिछले कई वर्षों से राम मंदिर निर्माण को लेकर देश भर के हनुमान छतरी यात्रा करता रहा है। और पिछले दो वर्षों से अयोध्या में हनुमान गढ़ी पर छत्र समर्पित किया जाता रहा है। साथ ही बताया कि जल्द ही पीएम मोदी सीएम योगी व गृहमंत्री अमित शाह के नेतृत्व ने मंदिर निर्माण के साथ हिन्दू राष्ट्र का भी निर्माण होगा।
इस यात्रा में शामिल हुए मालेगांव के आरोपी बने सुधाकर चतुर्वेदी ने कहा कि मालेगांव जैसी घटना कांग्रेस पार्टी की उपज थी। इस देश सिर्फ इस्लामी आतंवाद जिसका साथ कांग्रेस दे रही है। देश मे मुस्लिमों को भड़काया जाता है। और एक बड़ी धनराशि देकर आतंकवाद जैसे गतिविधियों में संलिप्त किया जाता है। आज सरकार द्वारा लागू हुए एनआरसी को लेकर मुसलमानों को गुमराह कर देश मे दंगा कराया जा रहा है।