अयोध्या : रौजागांव चीनी मिल परिसर में गंभीर रूप से घायल किसान की मौत
भेलसर। रौजागांव चीनी मिल की उदासीनता के चलते मिल परिसर किसान आये दिन हादसे का शिकार होते रहते है । शनिवार की रात भी ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया है जिसमे हादसे के शिकार किसान की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार वासदेव पुत्र दयाराम 35 वर्ष निवासी ग्राम ढेमा थाना दरियाबाद जिला बाराबंकी अपना गन्ना लेकर रौजागांव चीनी मिल शुक्रवार की शाम को आया था रात में गन्ने की टाली को खाडा में लगा कर तौल का इंतज़ार कर रहा था रात में अधिक ठंड लगने के चलते वह गन्ने की टाली बैठ गया इसी बीच रात लगभग तीन बजे वह टाली ट्रेक्टर से दब कर गम्भीर रूप से घायल हो गया घटना की जानकारी होने पर मिल प्रशासन उसे जिला अस्पताल अयोध्या ले गया हालत गम्भीर होने पर डॉक्टरों ने उसे ट्रामा सेंटर रिफर कर दिया जहां उसकी मौत हो गई। किसान वासदेव की मौत से घर मे कोहराम मच गया ।
अयोध्या : इस वीडियो को देखना न भूलें।
भारतीय किसान यूनियन के नेता दिनेश दूबे की अगुवाई में शव को मिल गेट पर रखा गया मिल प्रशासन के आश्वासन के बाद शव को अंतिम संस्कार के लिये ले जाया गयस श्री दूबे ने मांग की है कि मिल प्रशासन मृतक किसान के परिवार को पांच लाख का मुआवजा दे तथा मिल अखाड़े की तरफ रैन बसेरा व शौचालय की सुविधा किसानों के लिये तत्काल उपलब्ध कराए। एसडीएम रुदौली बिपिन कुमार सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी है किसान चूंकि बाराबंकी जिले का है सारी सुविधाएं उसे वही से मिलेगी।
अयोध्या : सीएम के ड्रीम प्रोजेक्ट पर लगा ग्रहण।