अयोध्या : कुमारगंज 14 वांछित आरोपी कुमारगंज पुलिस के लिए सिरदर्द बने ,पुलिस तलाश में जुटी है
कुमारगंज(अयोध्या) ! अलग-अलग मामलों में 14 वांछित आरोपी कुमारगंज पुलिस के लिए सिरदर्द बने हुए हैं जिन्हें ढूंढने के लिए पुलिस एड़ी चोटी का जोर लगा दी है लेकिन अभी तक उन्हें कोई सफलता हाथ नहीं लगी । पहला मामला क्षेत्र के इटौंजा गांव का है जहां 14 दिसंबर को आबकारी व पुलिस विभाग की टीम ने उक्त गांव के एक घर से नकली शराब बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर सात लोगो को गिरफ्तार किया था बाकी मास्टरमाइंड समेत पांच आरोपी अभी पुलिस पकड़ से दूर है ।
अयोध्या : मवई ब्लॉक प्रमुख राजीव तिवारी ने क्या कहा-देखिए इस वीडियो में।
दूसरा थाना क्षेत्र के ही देवगांव चौकी अंतर्गत पूरे मस्तू गांव में 8 जनवरी को दबिश देकर पुलिस ने भारी मात्रा में गोमांस समेत तराजू ,व बाट बरामद कर तीन को मौके से पकड़ लिया था बाकी 9 लोग अभी फरार चल रहे हैं जिनकी तलाश में पुलिस दबिश दे रही है । चौकी इंचार्ज देवगांव रणजीत सिंह यादव ने बताया कि गौ मांस बिक्री में शामिल लोगों को पकड़ने के लिए प्रतिदिन उनके संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है जल्द ही उनकी गिरफ्तारी कर ली जाएगी ।