अयोध्या- मिल्कीपुर:स्वतंत्रता संग्राम सेनानी की याद में पत्रकारों को किया गया सम्मानित
मिल्कीपुर,अयोध्या। मकर संक्रांति के पावन अवसर पर महाशय परिवार की ओर से मिल्कीपुर के पत्रकारों को सम्मानित किया गया है। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रहे स्वर्गीय राम शब्द सिंह उर्फ महाशय के नाम से मिल्कीपुर ब्लाक क्षेत्र अंतर्गत सिधौना गांव में स्थापित महाशय इंडस्ट्री परिसर में मंगलवार को पत्रकार सम्मान समारोह आयोजित किया गया पूर्व प्रधान एवं इंडस्ट्री के संस्थापक महेंद्र प्रताप सिंह ने महाशय परिवार की तीसरी पीढ़ी के युवाओं ने विभिन्न समाचार पत्रों एवं न्यूज़ चैनलों के प्रतिनिधियों को सम्मानित किया कार्यक्रम की अध्यक्षता कांग्रेसी नेता एवं डॉ उदय जसराज रत्न बालिका महाविद्यालय भरतकुंड के अध्यक्ष / प्रशासक दीनानाथ पांडे ने की। कार्यक्रम का संचालन करते हुए सुल्तानपुर जनपद के पत्रकार एवं कवि कर्मराज शर्मा तुकांत में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रहे स्वर्गीय राम शब्द सिंह उर्फ महाशय के जीवन वृत्त पर विस्तार से प्रकाश डाला और उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र में ऐसी संस्था स्थापित कर बेरोजगारों को रोजगार दिए जाने के लिए महाशय परिवार को धन्यवाद भी ज्ञापित किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समाजसेवी महेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि पत्रकार समाज की रीढ़ हैं। जो समाज में व्याप्त कुरीतियों विकृतियों को मिटाने में अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं। यही नहीं यह समाज के सजग प्रहरी के रूप में माने जाते हैं जो पीड़ितों को सुलभ न्याय दिलाने में कहीं पीछे नहीं है। समारोह में मौजूद एमडी उपेंद्र प्रताप सिंह एवं वरुणेंद्र प्रताप सिंह, विश्वेंद्र प्रताप सिंह उर्फ विश्वास ने समारोह में मौजूद समाचार पत्रों एवं न्यूज़ चैनलों के प्रतिनिधियों को शाल ओढ़ाकर सम्मानित करते हुए उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किए। कार्यक्रम में कांग्रेसी नेता व पूर्व जिला पंचायत सदस्य कर्म राज यादव, दूरस्थ बीटीसी शिक्षामित्र शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष धर्मपाल यादव एवं भारतीय पत्रकार महासंघ जिला अध्यक्ष बलराम यादव, महेंद्र तिवारी, नरसिंह,आनंद तिवारी, सत्यनारायण तिवारी वेद प्रकाश तिवारी, भवानी प्रसाद पांडे, वेद चौरसिया हैदर रजा विजय पाठक दिनेश जायसवाल, लवलेश उर्फ कटु पांडे एवं विजय कुमार मिश्रा सहित अन्य कई लोगों को भी सम्मानित किया गया। समारोह में ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह, शरद तिवारी, ग्राम प्रधान सीताराम राजेश कुमार सिंह सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।