अंबेडकरनगर: सिपाही को मेस से 15 रोटियां लेना पड़ा महंगा, दीवान ने दी गालियां और जड़ दिया थप्पड़
दीवान ने दी मां बहन की गालियां और जड दिया थप्पड़-
इस वीडियो को भी देखे
अम्बेडकरनगर । अहिरौली थाने में मेस से खाने के लिए कुछ अधिक रोटी लेना एक अण्डर ट्रेंनिग सिपाही को काफी महगा पडा ।इसके लिए सिपाही को दीवान के द्वारा दी गई मां बहन की गाली तो सुनना ही पडा साथ थप्पड़ भी खाना पडा ।
पीडित सिपाही घटना से काफी आहत है ।लेकिन दबाव के कारण चुप है।
बताया जाता है कि अहिरौली थाना पर सिपाही कन्हैया की अण्डर ट्रेंनिग तैनाती है शुक्रवार की रात वह अपने कमरे पर चिकन बनाया था । उस दिन वह थाने की मेस से 15 रोटी खाने के लिए ले गया था ।इसी को लेकर झगड़ा शुरू हुआ तो थाने के दीवान संतोष सिंह आपा खो बैठे ।
दीवान ने उक्त सिपाही को मां बहन की गाली दी। तब भी मन नहीं भरा तो अपना बर्चस्व कायम करने के लिए पीडित का कालर पकडकर थप्पड़ भी जड दिया ।मामला अत्यधिक बिगडते देख थाना प्रभारी आदि ने मामले को आगे जाने से रोकने के लिए पीडित पर दबाव बनाना शुरू हो गया है ।पीडित ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि वह प्रतिदिन मात्र छः रोटी ही लेता था एक दिन अधिक रोटी लेने से उसके साथ ऐसा बर्ताव किया गया।जबकि वह प्रतिदिन दस रोटी ले सकता है ।
थाने पर आने वाले ट्रेनी सिपाहियों के साथ अक्सर ऐसा सलूक होता रहता है और मामले को यूँ ही दबा दिया जाता है ।