अयोध्या : आज सोमवार की रात रानीमऊ गांव में लगेगा कैम्प होगी फाइलेरिया की जांच
रानीमऊ गांव की गली गली में घूमी स्वास्थ्य विभाग की टीम,लोगों को फाइलेरिया बीमारी के प्रति किया जागरूक।
मवई(अयोध्या) ! स्वास्थ्य विभाग की टीम सीएचसी मवई अधीक्षक डा0 रवि कुमार वर्मा की अगुवाई में रानीमऊ गांव पहुंची।और फाइलेरिया बीमारी के बारे में लोगों को जागरूक करते हुए सोमवार को लगने वाले कैंप की जानकारी दी।सीएचसी मवई अधीक्षक डा0 रविकांत ने बताया फाइलेरिया मच्छरों द्वारा फैलने वाली बीमारी है।ये खासकर परजीवी क्यूलैक्स फैंटीगंस मादा मच्छर के जरिए लोगों में फैलता है।जब यह मच्छर किसी फाइलेरिया से ग्रस्त व्यक्ति को काटता है तो वह संक्रमित हो जाता है।फिर जब यह मच्छर किसी स्वस्थ्य व्यक्ति को काटता है तो फाइलेरिया के विषाणु रक्त के जरिए उसके शरीर में प्रवेश कर उसे भी फाइलेरिया से ग्रसित कर देते हैं। लेकिन ज्यादातर संक्रमण अज्ञात या मौन रहते हैं और लंबे समय बाद इनका पता चल पाता है। इस बीमारी का कारगर इलाज नहीं है।इसकी रोकथाम ही इसका समाधान है।इसके चिन्हांकन के लिए मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा ब्लॉक के एक एक गांव का चयन किया गया।मवई ब्लॉक में रानीमऊ गांव का चयन किया गया।सोमवार की रात्रि 8 बजे से तीन अलग अलग टीमें 500 स्लाइड तैयार करेंगी।जिनकी जांच के बाद इस रोग से ग्रसित लोगों का उपचार किया जाएगा।साथ ही इस बीमारी अन्य लोग ग्रसित न हो इसके आने वाले समय मे उन्हें दवा भी खिलाई जाएगी।रविवार को इसी कार्यक्रम के लिए गांव की गली गली में घूमकर सीएचसी मवई की टीम ने लोगों को जागरूक किया।इस टीम में सीएचसी मवई अधीक्षक डा0 रविकांत वर्मा डा0 विनय सिंह एलटी नरसिंह नारायण हीरालाल एएनएम सुमन वर्मा रमेश चंद्र गुप्त सीमा आशा बहू व आशा संगिनी सामिल रही है।