अमित शाह की रैली पर अखिलेश यादव का तंज, कहा- प्रदेश में एक बाबा कम थे क्या…जो दूसरे बाबा आ गए प्रवचन देने
नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में मंगलवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के रामकथा पार्क में एक जनसभा की। गृहमंत्री अमित शाह के संबोधन के कुछ देर बाद ही समाजवादी पार्टी (SP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर तंज कसा। अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा कि प्रदेश में एक बाबा कम थे क्या जो दूसरे बाबा अपना प्रवचन देने आ गए।
अखिलेश यादव ने अपने ट्वीट में लिखा कि प्रदेश में एक बाबा कम थे क्या जो दूसरे बाबा अपना प्रवचन देने आ गए। इन ढोंगी बाबाओं ने जिस तरह जनता के विश्वास के साथ छल किया है उसकी वजह से सीएए पर समर्थन के लिए इनकी झोली में जनता कुछ भी नहीं डालेगी। जनता झूठे बाबा से यही कहेगी…बाबा इस बार जाना…तो लौट कर कभी न आना।
बता दें कि गृहमंत्री अमित शाह ने तंज कसते हुए कहा था कि अखिलेश यादव बिना पढ़े ही सीएए का विरोध कर रहे हैं, पहले पढ़ा करें फिर बोला करें। मंच पर पांच मिनट बोलकर दिखाओ जो देश विरोधी नारे हैं, उसे यूपी की जनता कभी स्वीकार नहीं करेगी। ममता दीदी इतनी जोर से बोलती है कि, लगता है इन्हें हो क्या गया है? दलित बंगालियों को नागरिकता मिल रही है, उसमें आपको तकलीफ क्या है।
प्रदेश में एक बाबा कम थे क्या जो दूसरे बाबा अपना प्रवचन देने आ गये. इन ढोंगी बाबाओं ने जिस तरह जनता के विश्वास के साथ छल किया है उसकी वजह से CAA पर समर्थन के लिए इनकी झोली में जनता कुछ भी नहीं डालेगी.
जनता झूठे बाबा से यही कहेगी… बाबा इस बार जाना… तो लौट कर कभी न आना.
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) January 21, 2020
वहीं, कांग्रेस पर बरसते हुए गृहमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के पाप के कारण धर्म के आधार पर भारत के 2 टुकड़े हुए। पाकिस्तान, अफगनिस्तान, बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की संख्या कम होती रही। आखिर कहां गए ये लोग। कुछ लोग मार दिए गए, कुछ का जबरन धर्म परिवर्तन किया गया। तब से शरणार्थियों के आने का सिलसिला चल रहा है। नरेंद्र मोदी ने वर्षों से प्रताड़ित लोगों को उनके जीवन का नया अध्याय शुरू करने का मौका दिया है।