क्यूरेटिव पिटिशन पर डॉक्टर अय्यूब खान पर भड़के इकबाल अंसारी
अयोध्या : 9 नवंबर को अयोध्या विवाद पर आए फैसले पर इकबाल अंसारी ने सहमति जताते हुए कहा कि आज 70 वर्षों से चल रहे मंदिर मस्जिद विवाद समाप्त हुआ है अब सिर्फ देश में अमन और चयन बरकरार रहे इसलिए आगे जाने की जरूरत नहीं है लेकिन कुछ लोग देश का नुकसान करने के लिए खड़े हो जाते हैं और इसी कारण लोग रिव्यू दाखिल कर भ्रमित करने का कार्य कर रहे हैं।दरसल राम मंदिर के पक्ष में आये फैसले पर एक बार फिर क्यूरेटिव पिटिशन दाखिल की गई है लेकिन इस बार पीस पार्टी के अध्यक्ष डॉक्टर अय्यूब ने की है उनके मुताबिक सुप्रीम कोर्ट में आस्था के मुताबिक फैसला दिया गया है।
बाबरी पक्षकार रहे इकबाल अंसारी ने कहा कि 70 साल बीत चुके हैं सुप्रीम कोर्ट ने फैसला कर दिया पूरा हिंदुस्तान इसी में लगा रहा। आज मंदिर मस्जिद के विवाद को कोर्ट ने समझा दिया है अब आगे जाने की जरूरत नहीं थी। लेकिन कुछ लोग पिटीशन दाखिल कर रहे हैं यह तो देश है कुछ ना कुछ लोग करते रहेंगे । आज हिंदुस्तान में हिंदू मुस्लिम की राजनीति के खत्म किया है यहां हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई सब आपस में भाई-भाई हैं हम देश की तरक्की चाहते हैं देश का भला चाहते हैं और सभी कोर्ट का सम्मान करते हैं हम यह चाहते हैं कि जो भी यहां कानून है वह सब के लिए होना चाहिए। देश में भेदभाव रहेगा तो मुल्क का नुकसान करने के लिए लोग खड़े हो जाते हैं आज संविधान की इज्जत की जाए और कोर्ट ने जो फैसला कर दिया है सब ने मान लिया है अब आगे कार्यवाही लोगों को करना नहीं चाहिए लेकिन कुछ पार्टियों के लोग दिमाग लगा रहे है। वही बताया कि हम समाजवादी लोग हैं संविधान की इज्जत करना जानते हैं। 9 तारीख को पूरी दुनिया में मुसलमानों ने दिखा दिया कि हमने कोर्ट का सम्मान किया इसका सबसे बड़ा सबूत 9 तारीख है कि फैसला के समय हिंदुस्तान में एक पत्ता भी हिला। हम यह चाहते हैं कि देश में कोई अफरा-तफरी का माहौल ना रहे अब यह मामला कोर्ट ने खत्म कर दिया है और सारे लोगों ने मान लिया है देश में तमाम लोग हैं अपना अपना दिमाग है मेरा उससे कोई लेना-देना नहीं इसलिए वह क्या करते हैं हमसे उनसे कोई लेना-देना नहीं है।