अयोध्या : कायाकल्प अवार्ड से सम्मानित हो चुकी पटरंगा पीएचसी का केंद्रीय टीम ने किया निरीक्षण
केंद्रीय टीम ने पीएचसी पटरंगा गांव का किया निरीक्षण,निरीक्षण के दौरान पीएचसी पर ग्रीन पट्टी की हरियाली देख खुश हुई केंद्रीय टीम।
मवई(अयोध्या) ! केंद्र सरकार की कायाकल्प टीम ने मवई ब्लॉक क्षेत्र की प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पटरंगा गांव का औचक निरीक्षण किया।कायाकल्प अवार्ड से सम्मानित इस पीएचसी की व्यवस्था व सुन्दरीकरण देख केंद्रीय टीम भी प्रसन्न दिखी।लगभग डेढ़ घंटे तक रही टीम ने स्वास्थ्य केंद्र की साफ सफाई जल निकासी व्यवस्था रंगाई पुताई भवन के सुन्दरीकरण दवा का स्टाक आदि व्यवस्थाओं का बारीकी से निरीक्षण किया।तत्पश्चात सब कुछ ठीक व धन्यवाद देकर टीम वापस चली गई।
केंद्र सरकार की दो सदस्यीय कायाकल्प टीम दोपहर बाद लगभग दो बजे पीएचसी पटरंगा पहुंची।टीम ने दवा वितरण से लेकर पूरे अस्पताल का निरीक्षण किया।इस दौरान मरीजों को देख रहे चिकित्सक डा0 यूके सिंह से भी साफ-सफाई संबंधी जानकारी ली।साथ ही अस्पताल में आए मरीजों से व्यवस्थाओं और सफाई को लेकर पूछताछ की।केंद्रीय टीम में शामिल पीआईपी मॉनिटरिंग कंसल्टेंट पूर्वी भल्ला व बिंदिया।ने लैब टेक्निशियन शिव शंकर मिश्र से सफाई संबंधी सवाल पूछे जिसका उन्होंने जवाब दिया।
टीम ने खून की जांच करते समय किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए। हाथों को कितनी बार साफ करना चाहिए। हाथों की सफाई किस प्रकार की जानी चाहिए। संक्रमण से किस प्रकार बचा जा सकता है जैसे सवाल पूछे।सवाल सुनकर टेक्निशियन ने क्रमवार एक एक जवाब दिया।टीम में शामिल पूर्वी भल्ला ने अस्पताल में हरियाली खेती व पेड़ पौधों के रख रखाव को देख काफी खुश दिखी।निरीक्षण के दौरान एलए वीरेंद्र वर्मा बीसीपीएम विनोद कुमार सिंह जिला कार्यक्रम प्रबंधक राम प्रकाश पटेल डीसीपीएम अमित कुमार व एएनएम गुलाल देवी सहित डीआईसी मैनेजर डा हम्माद मौजूद रहे।