अयोध्या : मन की बात कार्यक्रम में मोदी से रूबरू हुए परिषदीय स्कूल के बच्चे
मवई के पूर्व माध्यमिक विद्यालय पूरे शाहलाल के बच्चों ने सुना पीएम का विचार।
मवई(अयोध्या) ! मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सुझाव से परिषदीय स्कूल के बच्चे भी रूबरू हुए।शिक्षा क्षेत्र मवई में बीईओ अरुण वर्मा के निर्देश पर परिषदीय स्कूल के बच्चों को अध्यापकों ने रेडियो के माध्यम से परीक्षा में सामिल होने से पूर्व प्रधानमंत्री द्वारा दिये गए कुछ विशेष टिप्स को सुनाया गया।पूर्व माध्यमिक विद्यालय पूरे शाहलाल ब्लॉक मवई में प्रधानाध्यापक मो0 कलीम के निर्देश पर सभी बच्चे ठीक बारह बजे प्रधानमंत्री के विचारों को सुनने के लिए पंक्तिबद्ध होकर बैठ गए।परीक्षा में चर्चा का ये कार्यक्रम दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित किया गया।जहां से रेडियो के माध्यम मवई ब्लॉक के बच्चों ने सुना।कार्यक्रम के दौरान रेडियो पर परिषदीय स्कूल के बच्चों ने छात्र द्वारा किए गए पीएम मोदी से सवाल -जवाब को भी सुना।प्रधानमंत्री ने कहा हमने डर के कारण आगे पैर नहीं रखे, इससे बुरी कोई अवस्था नहीं हो सकती। हमारी मनोस्थिति ऐसी होनी चाहिए कि हम किसी भी हालत में पैर आगे बढ़ाने का प्रयास करेंगे, ये मिजाज तो हर विद्यार्थी का होना चाहिए।अगर हम प्रकृति के साथ तालमेल बनाकर जीवन जिएंगे, तो प्रकृति स्वयं आपको आगे ले जाने में सहायता करेगी। इसीलिए समय और परिस्थिति की पसंद में हमे, प्रकृति के अनुकूल समय खोजना चाहिए।प्रधानमंत्री ने कहा बच्चे सुबह या शाम जिस समय उचित समझे उसी समय में पढ़ाई करो।
अभिभावकों से कहा बच्चों पर दबाव न डाले उन्हें प्रोत्साहित करें।जबकि हमारे कर्त्तव्य में ही सबके अधिकार समाहित हैं। जब मैं एक अध्यापक के रूप में अपना कर्त्तव्य निभाता हूं, तो उससे विद्यार्थियों के अधिकारों की रक्षा होती है।इस अवसर मो0 कलीम अध्यापिका स्मिता वर्मा साबरीन बानो रईसा खातून निधि वर्मा सुरभि पांडेय उजमा बानो अनीता देवी कांति राहुल श्रीवास्तव ओंकारनाथ रामसजीवन सऊद जफर सहित स्कूल के बच्चों ने प्रधानमंत्री के विचारों को सुना।