अयोध्या :सामूहिक दुरदुरिया में 11 सौ मातृ शक्तियों ने लिया हिस्सा
पटरंगा(अयोध्या) ! पटरंगा थाना क्षेत्र के खेदीपुर गांव में स्थित बाबा ब्रह्मदेव के स्थान पर विशाल दुरदुरैया कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमें क्षेत्र के आस पास गांवो की 1100 मातृ शक्तियों ने हिस्सा लेकर अवसान मैया का पूजन अर्चन कर प्रसाद ग्रहण किया।कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक राम चन्द्र यादव कार्यकर्ताओं के साथ मौजूद रहे।
गुरुवार को खेदीपुर के पाल पुर चौराहे पर आयोजित समारोह को सम्बोधित करते हुए क्षेत्रीय विधायक ने कहा कि यत्र नार्यस्तु पूज्यंते रमते तत्र देवता, कहा कि मातृ शक्तियों के बल पर सृष्टि का कल्याण आधारित है।उन्होंने माता अनुसुइया की कथा सुनाते हुए कहा कि हर शुभ अवसर पर प्राचीन समय से ही अवसान माता की पूजा का विधान है।यही नही माताएं मनोरथ पूरी होने पर भी यह व्रत करती है।कार्यक्रम के पश्चात विधायक ने मातृ शक्तियों के बीच जाकर व्रत के बारे में जानकारी लेते हुए उनकी समस्याओ को भी सुना।आधार भूत सुविधाओ पर आधारित समस्यायों के निस्तारण का भी विधायक ने आश्वाशन दिया।इस मौके पर कमलेश यादव विजय गुप्ता, रामकुमार वर्मा,वंशीलाल साहू,डॉ धर्मेन्द्र साहू,महेश कुमार ,सहजराम बीडीसी,रजीत गुप्ता,मंशाराम,रामतेज सरोज यादव बलराम कनौजिया आदि सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद रहे।