अयोध्या : भाजपा को उखाड़ फेंकने के लिए जुनूनी बने कांग्रेसी – आर के चौधरी
अयोध्या ! कांग्रेस पार्टी को आगे बढ़ाने के लिए गांवो,गलियों में जाना होगा इसके लिए आम आदमी की जरूरतों के लिए संघर्ष करना होगा और संघर्ष हेतु कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जुनून पैदा करना होगा तभी जन विरोधी भाजपा सरकार को हटाया जा सकता है।उक्त बातें कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री आर0 के0 चौधरी ने कांग्रेस कार्यालय कमला नेहरू भवन में जिला महानगर कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित जनपद के कांग्रेसजनों की बैठक में कही। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अखिलेश यादव तथा संचालन पूर्व जिलाध्यक्ष रामदास वर्मा ने किया।श्री चौधरी ने कहा भाजपा जिसको आम आदमी से कोई मतलब नहीं वह लोगों को इधर-उधर की बातों में उलझा कर लोगों का ध्यान,महंगाई,बेरोजगारी,गरीबी, किसानों की बदहाली आदि मुख्य मुद्दों से हटाना चाहती है कांग्रेस पार्टी आम आदमी के भावनाओं के अनुसार उनके जरूरत के मुद्दों उठाकर लोगों को जागरूक करने का काम करेगी।
उन्होंने कहा आज लोगों को संविधान बचाने के लिए सड़क पर उतरना पड़ता है श्री चौधरी ने कहा बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी ने संविधान में सभी धर्मों को और सभी लोगों को बराबरी का अधिकार दिया है उसे भाजपा जाति और धर्म के आधार पर खत्म करना चाहती है किंतु कांग्रेस पार्टी ऐसा होने नहीं देगी। आज कांग्रेसीजन प्रियंका गांधी की अगुवाई में कांग्रेस पार्टी को दिनोंदिन आगे बढ़ा रहे हैं और आर एस एस के लोग बाबा साहब की खिल्ली उड़ा रहे हैं और कहते हैं हम बाबा साहब के संविधान को नहीं मानेंगे। उन्होंने कहा जब वह खेल मंत्री थे तब यहां लगभग एक हजार करोड़ से अधिक का अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम शुरू करवाया।किंतु उनके हटने के बाद उसका काम धीमा हो गया और आज तक स्टेडियम का काम पूरा नहीं हो सका।कांग्रेस कार्यकर्ताओं को उक्त स्टेडियम पूरा करवाने हेतु आंदोलन करना चाहिए।कांग्रेस प्रवक्ता मोहम्मद शरीफ ने बताया इसके पूर्व कांग्रेस कार्यालय पहुंचने पर आर के चौधरी जी का 21 किलो की माला पहनकर भव्य स्वागत जिला अध्यक्ष अखिलेश यादव व महानगर अध्यक्ष अकबर अली मेजर की अगुआई में कांग्रेसजनों ने किया स्वागत करने वालों में प्रमुख रूप से एआईसीसी सदस्य राजेंद्र प्रताप सिंह,उग्रसेन मिश्रा,राजकुमार सिंह,लाल मोहम्मद,डॉ रविकांत श्रीवास्तव,तारिक रुदौलवी,रामनरेश मौर्या,राजदेव वर्मा,सौरभ सिंह,उमाकांत गुप्ता,राकेश यादव,छविराज यादव,प्रमिला राजपूत,सुनीता निषाद,सेवादल जिलाध्यक्ष हरे कृष्ण गुप्ता,बसंत मिश्रा,दिनेश यादव,अनुसूचित जाति विभाग के राम सागर रावत,अनिल सिंह,अनिल तिवारी,अब्दुल हकीम,शैलेंद्र यादव अमरजीत रावत,रामकरन कोरी,बलवीर कोरी,दिनेश रावत,प्रभात यादव,रामचरित्र मौर्या राहुल मौर्या कैलाशपति,नीरज यादव,राम सुंदर रावत,सियाराम वर्मा,भोला भारती आदि रहे स्वागत उपरांत पार्टी कार्यालय में संविधान रचयिता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के चित्र पर श्री चौधरी व उपस्थित कांग्रेसजनों ने माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर नमन किया तत्पश्चात बैठक प्रारंभ किया। बैठक में प्रमुख रूप से एआईसीसी सदस्य केके सिंहा,पूर्व विधायक माधव प्रसाद,राम अवध,वेद सिंह कमल,उमेश उपाध्याय,डॉ राजदत्त पाण्डेय,राजकुमार यादव,घनश्याम त्रिपाठी,ओम प्रकाश सिंह,भगवान शुक्ला,कर्मराज यादव,विमल गुप्ता,दिलीप यादव मुन्ना,चंचल सोनकर,मोहम्मद आरिफ,राजपाल रावत,कमलेश सिंह यादव,हृदय नारायण मिश्रा,राम बक्श रावत,आज़ाद रावत,अमित यादव,अर्जुन यादव,इंद्रोहन,रामनाथ यादव आदि कांग्रेस नेता मौजूद रहे।