सिपाही ने कुवांरा बताकर धोखे से किया दूसरा निकाह, बीवी ने की SP से शिकायत
हाथरस जिले में यूपी पुलिस के एक सिपाही पर धोखा देकर शादी करने का आरोप लगा है. सिपाही की दूसरी पत्नी ने उस पर धोखा देने का आरोप लगाया है व हाथरस पुलिस अधीक्षक को लिखित शिकायत देकर सिपाही के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. जिसके बाद एसपी ने मामले की जांच के आदेश देकर कार्रवाई की बात कही है.
धोखा देकर की शादी
जानकारी के मुताबिक, हाथरस के थाना कोतवाली सासनी क्षेत्र के विजहारी गाँव की रहने वाली रुबीना ने कोतवाली चंदपा क्षेत्र पर PRV पर तैनात सिपाही के खिलाफ केस दर्ज कराया है. महिला का आरोप है कि गाड़ी में बीमा कराने के दौरान उसकी सिपाही आरिफ से मुलाकात हुई थी. जिसके बाद इनकी दोस्ती प्यार में बदली और दोनों ने तीन साल पहले शादी कर ली।
पीड़ित महिला रुबीना का आरोप है कि शादी के बाद उसको पता चला कि आरिफ पहले से शादीशुदा है व उसके बच्चे भी हैं. जब आरिफ को पता लगा कि उसके झूठ का भंडाफोड़ हो चुका है तो उसने रुबीना के साथ रहने से इनकार कर दिया और छोड़ के चला गया.
एसपी से की शिकायत
घर टूटने से परेशान पीड़ित महिला ने एसपी कार्यालय पंहुचकर पुलिस अधीक्षक गौरव बंसवाल से सिपाही आरिफ की लिखित शिकायत की. महिला से मिली शिकायत के बाद पुलिस अधीक्षक गौरव बंसवाल ने मामले की जांच के आदेश अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ वर्मा को दे दिए हैं. जल्द ही आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.