बस्ती:पुलिस को खैनी का लालच देकर भागा कैदी ,24 घंटे बाद गन्ने के खेत से पकड़ा गया
बस्ती. उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के लालगंज इलाके की पुलिस को उस समय किरकिरी का सामना करना पड़ा, जब एक कैदी धक्का देकर हथकड़ी समेत कस्टडी से भाग गया। घटना के बाद कैदी को पकड़ने के लिए पुलिस ने कोई कोर कसर नहीं छोड़ी लेकिन रविवार देर शाम तक आरोपी हाथ नहीं आया। 24 घंटे बाद सोमवार को एसओजी और लालगंज थाने की पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद फरार कैदी को गन्ने के खेत से पकड़ा ।
एसपी हेमराज मीणा ने बताया कि इस मामले में एक कॉन्स्टेबल समेत दो सुरक्षाकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। लालगंज पुलिस ने दुर्गेश उर्फ हनी सिंह को एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार किया था। वह मादक पदार्थो की तस्करी करता था। रविवार की दोपहर थाने के कॉन्स्टेबल प्रहलाद यादव और एक होमगार्ड की कस्टडी में उसे बनकटी पीएचसी में मेडिकल के लिए भेजा गया। आरोपी का मेडिकल होने के बाद जब सुरक्षाकर्मी उसे अस्पताल से लेकर निकलने लगे, तभी उसने कॉन्स्टेबल और होमगार्ड को खैनी (सुर्ती) खिलाने की पेशकश की और पुलिस कर्मियों को जोर का धक्का दे दिया। फिर आरोपी हथकड़ी और रस्सी समेत फरार हो गया। घटना से सकते में आई पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए कई जगह दबिश दी लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा। सोमवार को 24 घंटे बाद कैदी को पुलिस ने गन्ने के खेत से पकड़ा ।