अयोध्या : नाक काटने का वीडियो वायरल करने वालों पर मुकदमा।
मामले में अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर छानबीन में जुटी पुलिस,पटरंगा थाना क्षेत्र के पासिन पुरवा गांव का मामला।
पटरंगा(अयोध्या) ! पटरंगा थाना क्षेत्र के पासिन पुरवा गांव में विगत दिनों हुई नाक काटने की घटना को लेकर पुलिस की सख्ती बढ़ती जा रही है।इस घटना की वीडियो बनाकर वाइरल करने वाले अज्ञात लोगों के विरुद्ध पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।और मामले की तफ्तीश में भी जुट गई है।
बता दे कि 27 जनवरी की रात्रि पटरंगा थाना अन्तर्गत पासिन पुरवा मजरे खड़पिपरा गांव में एक विवाहिता व उसके प्रेमी को आपत्तिजनक स्थिति में पाये जाने पर विवाहिता के ससुर मनीराम रावत व अन्य गांव वालों ने मिलकर पहले तो दोनों की जमकर धुनाई की और उसके बाद दोनों की नाक काट दी।इस भीमत्स कांड का वहां मौजूद कुछ लोगों ने पहले वीडियो क्लिप बनाया फिर उसे शोशल मीडिया के द्वारा वाइरल कर दिया।अब ये वीडियो धीरे धीरे एक से दूसरे मोबाइल पर पहुंच रहा है।चूंकि विवाहिता व उसका प्रेमी दोनों अलग अलग सम्प्रदाय से है।ऐसे में पुलिस का मानना है कि वाइरल वीडियो साम्प्रदायिक माहौल खराब कर सकता है।पटरंगा थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने बताया वीडियो वायरल के मामले में अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज का तफ्तीश शुरू कर दी गई है।इन्होंने बताया सर्व प्रथम वीडियो बनाने व उसे ग्रुपों में वायरल करने वालों की तलाश की जा रही है।