अयोध्या : कब्रिस्तान की भूमि में लगे लाखों के पेड़ काट ले गए लकड़कट्टे
मवई(अयोध्या) ! तहसील रुदौली के मवई थाना अन्तर्गत बरतरा गांव के समीप स्थित कब्रिस्तान की भूमि पर लगे सरकारी वेशकीमती पेडों को काटकर लकड़कट्टे लकड़ी उठा ले गए।हैरत तो इस बात की है कि राजस्व विभाग की जानकारी के बावजूद अब तक इसमें कोई कार्रवाई नही की गई।
जानकारी के मुताविक बरतरा गांव समीप स्थित सरकारी भूमि कब्रिस्तान में लगभग एक दर्जन विशालकाय पेड़ लगे हुए थे।जिनमे से चार पेड़ प्रतिबंधित प्रजाति के थे।सूत्रों के मुताबिक इन पेड़ों को ग्राम प्रधान द्वारा दो लाख रुपये में ठेकेदार के हाथ बेचा गया था।खरीदने में क्षेत्र के भी कुछ ठेकेदार सामिल रहे।इस घटना के बाद सूचना पर राजस्वकर्मी मौके पर पहुंच लकड़ी उठाने पर रोक लगा दी।लेकिन बताया जाता है कि राजस्वकर्मियों की मिलीभगत से वो पूरी लकड़ी ठेकेदार द्वारा उठवा लिया गया।हैरत तो ये की ठेकेदार द्वारा इन प्रतिबंधित पेड़ों को काटने के लिए न कोई परमिट ली गई और ही ग्राम पंचायत व राजस्व द्वारा इसकी नीलामी ही की गई।ऐसे में इन पेड़ों की कटान कैसे हुई और बिना नीलामी इसकी उठान पर कोई कार्रवाई क्यो नही हुई।इस बावत वन क्षेत्राधिकारी ने बताया कि चूंकि मामला कब्रिस्तान की भूमि का था।इसलिए बिना परमिट प्रतिबंधित वृक्षो की कटान करने वाले ठेकेदार से 27 हजार रुपये का जुर्माना वसूलकर लकड़ी ग्राम प्रधान के सुपुर्द कर दी गई थी।वही एसडीएम विपिन सिंह ने बताया शिकायत मिली है। वन विभाग ने जुर्माना किया है।जांच के बाद आगे की भी कार्रवाई की जाएगी।