अयोध्या : औषधि विभाग की छापेमारी से मेडिकल स्टोर व्यवसाइयों में हड़कंप
60 हजार की दवाई जब्त कर तीन दवाइयों के लिये नमूने,मवई के चकपुरवा चौराहे पर श्याम मेडिकल स्टोर में औषधि विभाग की टीम ने की छापेमारी।
मवई(अयोध्या)! तहसील रूदौली के मवई क्षेत्र में मंगलवार की दोपहर अचानक पहुंची औषधि विभाग की टीम से मेडिकल स्टोर कारोबारियों में हड़कंप मच गया।लोग अपनी अपनी दुकानों का शटर गिराकर फरार हो गए।लेकिन बिना लाइसेंस चकपुरवा चौराहे पर संचालित श्याम मेडिकल स्टोर का ताला खुला रहा।यहां पहुंची टीम ने लगभग 60 हजार रुपये की दवाई जब्त कर तीन दवाइयों के नमूने भी लिए।
बताते चले मवई क्षेत्र में दर्जनों की संख्या में अपंजीकृत व मानक के विपरीत हॉस्पिटल व मेडिकल स्टोरों की भरमार है।पटरंगा मंडी में मियां का पुरवा सैदपुर बाबा बाजार में जहां झोलाछाप डॉक्टरों द्वारा खुलेआम मजबूर गरीब बीमारियों से ग्रसित ग्रामीणों की गाढ़ी कमाई पर डाका डाला जाता है।वही मेडिकल स्टोरों पर महंगे दामो में जेनेरिक दवाइयां प्रिंट रेट पर बेची जाती है।जिसकी शिकायत पर डीएम अनुज झां के आदेश पर सहायक आयुक्त औषधि एस0के0 चौरसिया के निर्देशन में मंगलवार को मवई में छापेमारी हुई है।औषधि निरीक्षक प्रबोध रस्तोगी ने बताया कि मवई क्षेत्र में बिना लाइसेंस मेडिकल स्टोर संचालित होने की शिकायत हुई थी।शिकायत के आधार पर मंगलवार की दोपहर औषधि विभाग की टीम मवई क्षेत्र में पहुंची।
टीम को मवई ब्लॉक के समीप एक मेडिकल स्टोर बंद मिला।तत्पश्चात टीम चकपुरवा गांव के समीप धनौली चौराहा स्थित श्याम मेडिकल स्टोर पर पहुंची।जहां टीम द्वारा मांगने पर मेडिकल स्टोर व्यवसाई द्वारा लाइसेंस न दिखाने पर फर्म के प्रोपराइटर श्याम बिहारी की मौजूदगी में लगभग ₹60000 मूल्य की औषधियों को फार्म 16 पर अंकित करते हुए सीज़ की गई।टीम ने मौके पर 02 संदिग्ध मानव औषधियों के एवं 01 वेटेनरी औषधि का नमूना जांच एवं परीक्षण हेतु एकत्र किया।ड्रग इंस्पेक्टर पीसी रस्तोगी ने बताया औषधि निरीक्षक बाराबंकी सुमित वर्मा व अटल शुक्ल के साथ इन्होंने दो दुकानों पर छापेमारी की।बंद दुकान की लिखित सूचना मवई थाने पर दे दी गई है।और बिना लाइसेंस संचालित श्याम मेडिकल स्टोर पर 60 हजार की दवा सीज कर तीन दवाओं के नमूने लिए गए है।जिसकी जांच के बाद नियमानुसार माननीय सक्षम न्यायालय में परिवाद दाखिल किया जाएगा।