23 फरवरी को ट्रू पावर कंपनी को मिलेगा राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर का टाइम्स नाउ अवार्ड।

*23 फरवरी को ट्रू पावर कंपनी को मिलेगा राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर का टाइम्स नाउ अवार्ड।*
अयोध्या। ट्रू पावर कंपनी को भारत के सबसे बड़े राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के टाइम्स नाउ अवार्ड 23 फरवरी को प्रदान किया जाएगा । जूरी बोर्ड द्वारा जारी जाँच रिपोर्ट के मुताबिक देश की पाँच हजार नामी-गिरामी कंपनियों में ट्रू पावर कंपनी का नाम भी शामिल हो गया है । यह पुरस्कार जूरी बोर्ड द्वारा कंपनियों की गुणवत्ता के मानकों और दिशा निर्देशों के पालन की जांच रिपोर्ट के आधार पर चुना जाता है। यह अवार्ड 23 फरवरी को हयात होटल में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी देंगे।
ज्ञात हो कि ट्रू पावर कंपनी के एमडी हरिओम तिवारी अयोध्या जनपद के अमानीगंज विकासखंड अंतर्गत खंडासा पूरे दला के निवासी हैं। कम समय में ही उन्होंने ट्रू पावर कंपनी के माध्यम से देश विदेश में ख्याति अर्जित कर ली है। उनकी कंपनी के उत्कृष्ट विद्युत उत्पादों ने विद्युत उपकरण के क्षेत्र में अपना दबदबा कायम किया है । समाज सेवा के क्षेत्र में भी पिछले कुछ वर्षों से उनका अमूल्य योगदान रहा है। गरीब असहायों की मदद के साथ- साथ शिक्षा और स्वास्थ्य से वंचित लोगों के लिए तो वरदान साबित हो रहे हैं।
