रूदौली/शुजागंज(अयोध्या):प्रशासन के आदेश के बावजूद दबंगई पर उतारू है अवैध कब्जेदार
*प्रशासन के आदेश के बावजूद दबंगई पर उतारू है अवैध कब्जेदार*
रूदौली/शुजागंज(अयोध्या)।
क्षेत्रीय प्रशासन द्वारा तहसील क्षेत्र के शुजागंज बाजार में बीचों बीच स्थित जलनिकासी के लिए चिन्हित गढ्ढे पर अतिक्रमण को लेकर पिछले दस दिनों से चल रही रस्साकसी के पश्चात भी गढ्ढे को अतिक्रमण मुक्त नही किया जा सका है।अवैध कब्जेदार अपने रसूख व दबंगई के बल पर जबरन जमीन पर अवैध कब्जा बनाये हुए हैं।
उपजिलाधिकारी रुदौली व कोतवाल रुदौली की मौजूदगी में कब्जेदार जलसंचयन के लिए अतिक्रमण हटाने के लिए राजी हो गए लेकिन जब ग्राम प्रधान जेसीबी लेकर पहुँचे तो गढ्ढा खोदने से मना कर दिया।
जिसको लेकर ग्रामीणों व कब्जेदारो के बीच खींचतान की स्थित बनी हुई है।
बता दें कि बाजारवासियों ने जलनिकासी की समस्या को देखते हुए गांव के पूरब स्थित एक गाटा संख्या जिसका रकबा 0.70 एअर है उक्त गढ्ढे को कब्जा मुक्त कराने के लिए समाधान दिवस में शिकायती प्रार्थना पत्र दिया था।ग्रामीणों का आरोप है कि गांव के मो.यूनुस व जाफर आदि लोगो ने गढ्ढे पर कब्जा कर निर्माण करा लिया है जिससे जलनिकासी की जघन्य समस्या उत्पन्न हो गई है।उपजिलाधिकारी रुदौली विपिन सिंह ने मामले की गंभीरता को देखते हुए राजस्व कर्मियों की पैमाइश के पश्चात गढ्ढे से अतिक्रमण हटाये जाने के निर्देश जारी कर दिए लेकिन प्रसासन की सख्ती के बावजूद कब्जेदार कब्जा हटाने को तैयार नही है।
जिससे आहत व आक्रोशित ग्रामीणों ने क्षेत्रीय विधायक रामचन्द्र यादव से मिलकर कब्जा हटाये जाने की मांग की है ताकि भविष्य में जलनिकासी की समस्या उत्पन्न न हो सके।