रंगों के त्योहार को बदरंग होने से बचाएं पुलिस मित्र-एएसपी।
होली पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने के लिये नवागत सीओ का होमवर्क शुरू,थाना चौकी स्तर पर पीस कमेटी के बैठक कर पुलिस मांग रही ग्रामीणों से सहयोग।
रुदौली(अयोध्या) ! रंगों का त्योहार होली नजदीक आते ही रुदौली की पुलिस फर्स्ट क्लास पास होने की तैयारी तेजी से कर रही है।त्योहार में शांति व्यवस्था सुदृढ करने के लिये पुलिस ने अपना होमवर्क शुरू कर दिया है।अब गावो में बगैर वर्दी वाले लोग भी पुलिस के सहयोग में सामिल किए जा रहे हैं।रुदौली के नवागत एएसपी निपुण अग्रवाल ने बताया कि पर्व को साकुशल सम्पन्न कराने के थाना कोतवाली चौकी में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की जा रही है।साथ ही कुछ चिन्हित गांवो में जन चौपाल भी लगाई जाएगी।इसके अलावा गांवो में अराजक तत्वों की निगरानी के लिए ग्राम प्रहरी पुलिस मित्र गांव में बनाई गई सुरक्षा समितियां के अलावा कुछ खास मुखविर को भी सक्रिय किया गया है।