दिल्ली हिंसा के बाद यूपी पुलिस का सोशल मीडिया पे पहरा,माहौल खराब करने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई

दिल्ली में लगातार हो रही हिंसा के चलते अब यूपी में 24 घंटे के अलर्ट का ऐलान कर दिया गया है. इसी के चलते सोशल मीडिया पर भी जमकर निगरानी रखी जा रही है. लखनऊ आईजी ने खुद बताया कि जो भी भड़काऊ पोस्ट डालेगा उसके खिलाफ सख्त चेतावनी दी जाएगी. इसके बाद भी जो नहीं मान रहे हैं उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.
अफवाह फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई
जानकारी के मुताबिक, लखनऊ आईजी कानून व्यवस्था विजय भूषण ने बताया कि सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट के जरिये साम्प्रदायिक उन्माद फैलाने की कोशिश करने वाले डेढ़ दर्जन से अधिक लोगों को चेतावनी देकर विभिन्न प्लेटफॉर्म से ऐसे पोस्ट हटवाए गए हैं. इसके बाद भी कई लोग ऐसे हैं जो पुलिस की बात नहीं मान रहे हैं, उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जायेगी.
अफसरों की बनेगी जबावदेही
लखनऊ आईजी कानून व्यवस्था ने बताया कि सहारनपुर, अलीगढ़ और मुरादाबाद के एसएसपी की ओर से सोशल मीडिया पर चेतावनी जारी की गई है कि अफवाह फैलाने और माहौल खराब करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा. डीजीपी ने भी ये आदेश जारी कर दिया है कि अफसरों की ही ये जिम्मेदारी है कि उनके इलाकों में किसी तरह का बवाल न होने पाए.
