सामने आया दिल्ली पुलिस का झूठ :फायरिंग करने वाले शाहरुख को पुलिस ने न किया गिरफ्तार ना ही लिया हिरासत में
दिल्ली के मौजपुर चौक पर 24 फरवरी को हुए हिंसा के दौरान पुलिस के जवान पर पिस्टल तानने वाला और लगातार फायरिंग करने वाले आरोपी शाहरुख गायब है। शाहरुख न तो अपने घर पर है न ही पुलिस कस्टडी में। दिल्ली पुलिस का साफ-साफ कहना है कि कि उसे न तो दिल्ली पुलिस ने ही गिरफ्तार किया है न ही उसे हिरासत में लिया गया है।
उसके बाद से यह सवाल उठने लगा है कि आखिर पुलिस के जवान के सामने लगातार फायरिंग करने वाला आरोपी आखिर है तो कहां है। क्या वह वारदात के बाद से फरार है।
यहीं नहीं शुरुआत में खबर आई थी कि दिल्ली पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है और उसके बाद में गिरफ्तार कर लिया गया।
लेकिन दिल्ली पुलिस ऐसी किसी भी बात से साफ-साफ इंकार कर रही है। जानकारी के मुताबिक, किसी भी किसी भी आरोपी को पुलिस सीआरपीसी की धारा 82 के तहत उसे 24 घंटे से अधिक समय तक पुलिस कस्टडी में नहीं रख सकते हैं।
आरोपी को कोर्ट में पेश करना होता है। लेकिन घटना को बीते 72 घंटे हो गए हैं। अगर पुलिस ने उसे कस्टडी में लिया था तो अबतक कोर्ट में पेश करना होता। लेकिन शाहरुख की कस्टडी की बात से पुलिस ने इंकार कर दिया है।