अयोध्या : रोजगार मेले में उद्योगपति हरिओम तिवारी की कम्पनी ट्रू पॉवर भी लेगी हिस्सा

प्रदेश के सेवायोजन कार्यालयों द्वारा निजी क्षेत्र में भी बेरोजगार अभ्यर्थियों को रोजगार के अवसर उपलब्ध करने के प्रयास किये जा रहे हैं .सेवायोजन कार्यालयों द्वारा बेरोजगार अभ्यर्थियों एवं नियोजकों को एक ही स्थान पर आमंत्रित कर रोजगार मेलों का आयोजन किया जाता है, जिसमें नियोजक अपनी आवश्कतानुसार बेरोजगार अभ्यर्थियों का चयन करते हैं.तथा बेरोजगार अभ्यर्थियों को भी अपनी इच्छानुसार संस्थान/कंपनी चयन करने की सुविधा उपलब्ध रहती है इसी क्रम में अयोध्या जिले के गुप्तारघाट में एक मार्च को आयोजित होने वाले रोजगार मेले में जिले के प्रतिष्ठित उद्योगपति हरिओम तिवारी की कंपनी ट्रू पॉवर भी हिस्सा लेगी।ये जानकारी देते हुए हरिओम तिवारी ने कहा कि वास्तव में जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी द्वारा ये एक अच्छी पहल की गई है।इस पहल से जहां हम लोगों को अपने जिले के लोगों को रोजगार देने का अवसर मिल रहा है वही समाज के अभिशाप बन चुकी अबैध शराब के निर्माण पर भी अंकुश लगेगा।
बता दे कि अयोध्या जिले में बिक रही अवैध मदिरा को प्रतिबंधित किए जाने के दृष्टिगत जिले के एसएसपी आशीष तिवारी व डीएम अनुझ झां ने संयुक्त रूप से एक पहल शुरू की है।इस पहल के तहत गुप्तारघाट पर एक मार्च को रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा।जिसमें अवैध शराब निर्माण करने वाले संबंधित गांव के निवासियों को रोजगार देकर उन्हें समाज की मुख्य धारा से जोड़ने की एक पहल है।सहायक निदेशक सेवायोजन एमके श्रीवास्तव के मुताबिक 1 मार्च को गुप्तारघाट पर रोजगार मेले का आयोजन किया गया है। जिसमें सिक्यॉरिटी, इंश्योरेन्स और मार्केटिंग क्षेत्र की कंपनियां युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराएंगी। एसएसपी आशीष तिवारी के मुताबिक रोजगार मेले में आठ कंपनियां हिस्सा लेंगी और युवाओं को 15 हजार रुपये हर महीने तक की नौकरी देंगी।अयोध्या के सेवायोजन कार्यालय के अनुसार, रोजगार मेले में हिस्सा लेने के लिए युवा अपने सभी दस्तावेजों के साथ 1 मार्च को सुबह 10 बजे गुप्तारघाट पहुंच सकते हैं। यहां आने वाली कंपनियां युवाओं की शैक्षणिक योग्यता के आधार पर उन्हें नौकरियों के अवसर देंगी।इसमें निजी क्षेत्र की प्रतिष्ठित कम्पनी ट्रू पॉवर भी हिस्सा लेगी।इस कंपनी के एमडी हरिओम तिवारी ने बताया कि वे इस सम्बंध में आज एसएसपी आशीष तिवारी से मुलाकात करेंगे।सोनम एक्वा हेल्थ केयर की ओर से एचआर एक्जूक्यूटिव, मैनेजर, सुपरवाइजर, स्टोर कीपर,आफिस स्टाफ, टेली कॉलर व टेक्नीशियन पदों पर, पुखराज हेल्थ केयर की ओर से ट्रेनर, आयुर्मेड एग्रो की ओर से फील्ड एक्जीक्यूटिव, बायोटेक रिसर्च इंस्टीट्यूट इंडिया की ओर से ब्लाक व डिस्ट्रिक्ट कोआर्डिनेटर, जय शक्ति बायो टेक्नोलॉजी की ओर से सेल्स एक्जीक्यूटिव, जी4एस सिक्योर सोल्यूशन इंडिया की ओर से सुरक्षा गार्ड, मेक आर्गेनिक इंडिया की ओर से ब्लाक आफीसर, वेन्थुना फर्टिलाइजर्स की ओर से सेल्स ट्रेनी तथा वेस्टेक सोल्यूशन (जोमेटो) की ओर से डिलीवरी राइडर के एचआर द्वारा विभिन्न पदों पर भर्ती की जाएगी।
अभ्यर्थी जो आयु सीमा 18-45 वर्ष एवं शैक्षिक योग्यता हाईस्कूल से स्नातक तक उत्तीर्ण हों तथा रोजगार कार्यालय में ऑनलाइन पंजीयन कराकर मेले में भाग लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन किये हों, प्रतिभाग कर सकते हैं।
