April 19, 2025

अयोध्या : पंडित दीनदयाल उपाध्याय मंडलीय पशु आरोग्य मेले का हुआ आयोजन

IMG-20200229-WA0044.jpg

मवई(अयोध्या) ! शनिवार को बरौली गांव में आयोजित पशुपालन विभाग द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेले का आयोजन किया गया।जिसमें मुख्य अतिथि पशुधन एवं दुग्ध मत्स्य राज्यमंत्री जय प्रकाश निषाद व विशिष्ठ अतिथि क्षेत्रीय विधायक राम चन्द्र यादव ने फीता काटकर शिविर का शुभारंभ किया।पशुधन एवं दुग्ध मत्स्य राज्यमंत्री जय प्रकाश निषाद ने शिविर में आये पशुपालकों को संबोधित करते हुए कहा कि गाय का सम्मान करना हमारा परम कर्तव्य है।पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य के माध्यम से निशुल्क दवा देने काम शुरू हुआ है।शिविर में जिन लोगो ने रजिस्ट्रेशन करा लिया है उन लोगो को पशुओं की निशुल्क दवा,पशुओं के रोग के रोकथाम की जानकारी व टीकाकरण संबंधी जानकारी शिविर के माध्यम से दी जा रही है।छुट्टा जानवरों की रोकथाम के बारे में कहा कि जो खराब नस्ल के नर पशु है उन्हें शतप्रतिशत बधियाकरण का कार्य पशुपालन विभाग द्वारा किया जा रहा है।जिससे उनके प्रजनन को रोका जाए।सरकार उच्चीकृत बीज को वृहद स्तर पर लाने का काम कर रही है जिसमें 10 प्रतिशत बछड़े व 90 प्रतिशत बछिया ही पैदा होंगी जिसके माध्यम से किसानों की आय में वृद्धि होगी।रुदौली विधायक राम चन्द्र यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री का जो सपना है कि किसानों की आय कैसे बढे ये काम हमारा पशु विभाग कर रहा है।किसानों को इसका लाभ कैसे मिले इसके लिए सरकार ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेले का आयोजन करके पशुपालकों को जानकारी दी जा रही है।शिविर में शामिल लगभग 1000 पशुपालकों ने रजिस्ट्रेशन कराया है।शिविर में पशुचिकित्सा, पशु प्रजनन, बधियाकरण, टीकाकरण, कृमिक नाशक दवापान, पशुओं का बीमा, लघु शल्य चिकित्सा एवं बॅाझपन पशु चिकित्सा कर पशुओं को दुग्ध उत्पादन आदि स्टालों के माध्यम से किसानों को जानकारी दी गई।इस अवसर पर रुदौली एसडीएम विपिन कुमार सिंह मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ए के श्रीवास्तव एसडीएम विपिन सिंह, डा. सीवी वर्मा, डा. वीपी पाठक, जेपी सिंह, एमके वर्मा, महंत रामचंद्र दास, भाजपा नेता निर्मल शर्मा, मनमोहन पांडेय, राजेश शर्मा, प्रधान रामभवन आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from KKC News Network

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading