अयोध्या : नौकरी के नाम पर धन उगाही करने वाले डिप्टी सीएमओ गिरफ्तार
अदालत द्वारा डेढ़ वर्ष पूर्व ही जारी किया था गैर जमानती वारंट
अयोध्या ! कोतवाली अयोध्या अंतर्गत दर्शन नगर चौकी की पुलिस के हाथ एक बड़ी कामयाबी लग गई।नौकरी के नाम पर लोगों से धन उगाही करने के आरोपी जिले के डिप्टी सीएमओ डॉक्टर बैद्यनाथ को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।इनके विरुद्ध डेढ़ वर्ष पूर्व ही अदालत ने गैर जमानती वारंट जारी किया था।तब से ये पुलिस बच रहे थे।
जानकारी के मुताविक जिले में डिप्टी सीएमओ पद पर तैनात डा0 वैजनाथ यादव विरुद्ध डेढ़ वर्ष पहले ही पूरा बाजार क्षेत्र के रहने वाले बंसी लाल यादव ने अदालत में एक परिवाद दाखिल किया था।जिसमें वंशीलाल यादव ने आरोप लगाया था कि डिप्टी सीएमओ ने नौकेरी के नाम उससे पैसा लिया।और बाद में न नौकरी मिली न ही पैसा वापस किया।जिस पर न्यायालय में योजित परिवाद संख्या-4084/17 धारा 138 एनआई एक्ट के तहत डिप्टी सीएमओ को अदालत में हाजिर होने का आदेश दिया।लेकिन ये अदालत में उपस्थित नही हुए।तो न्यायालय द्वारा इनके विरुद्ध गैरजमानती वारंट जारी किया।काफी दिनों से पुलिस इनकी तलास कर रही थी।चौकी प्रभारी दर्शननगर दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर वे अपने हमराही हेड कांस्टेबल दिनेश कुमार यादव व आरक्षी बृजेश कुमार यादव के साथ डिप्टी सीएमओ को उनके कार्यालय के समीप से गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया है।