अयोध्या :किसान संगोष्ठी में किसानों को बताई गई आधुनिक खेती की विधि
मवई के मखदुमपुर गाँव में आयोजित की गई संगोष्ठी।
मवई(अयोध्या) !विकास खंड मवई के ग्राम सभा मखदूम पुर गांव में किसान जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन किया गया।जिसमें क्षेत्र के प्रगतिशील किसानों का जमावड़ा लगा और उन्हें आधुनिक खेती करने की तकनीक को लखनऊ के विशेषज्ञ ने जानकारी से अवगत कराया ।
बता दे कि अब खेती किसानी करने की पुरानी तकनीक लगभग खत्म होने की कगार पर है जिससे किसानों को उनको फायदा के बजाय उनका लागत मूल्य भी मिलना मुश्किल होता जा रहा है और किसानों के सामने अपने परिवार का भरण पोषण करना इस महंगाई में बहुत ही टेडी खीर हो गया है।
जो इस समस्या का समाधान करने के लिए मवई के मखदुमपुर गांव में किसान संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें लखनऊ के कृषि विभाग के विशेषज्ञ सिकन्दर सिंह ने मौके पर मौजूद सैकड़ो किसानों आधुनिक तकनीक की खेती किस प्रकार से की जाय और किस प्रकार के बीजों का प्रयोग किया जाय जिससे अच्छी खेती हो सके।संगोष्ठी में किसानों को धान,गेहूँ, सरसों ,आलू ,बैंगन,धनिया,मिर्चा आदि फसलो की खेती करने की नई तकनीक बताई।और इन फसलों में लगने वाले रोगों के विषय में जानकारी व उनके रोक थाम के बारे में भी जानकारी दी।
इस मौके पर ग्राम प्रधान नसीम खाँ, जमुना प्रसाद,अनीस खाँ, कामता प्रसाद,प्रभात वर्मा,अम्बिका प्रसाद सहित सैकड़ों किसान मौजूद रहे।