रोजगार मेले में उद्योगपति हरिओम तिवारी की कंपनी ट्रू पावर ने 50 बेरोजगारों को दिया रोजगार
अयोध्या। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी व डीएम अनुज झा की पहल से सेवा योजना कार्यालय द्वारा निजी क्षेत्र में भी बेरोजगार अभ्यर्थियों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने का प्रयास रंग लाने लगा है। इस क्रम में अयोध्या जिले के गुप्तार घाट में रविवार को आयोजित रोजगार मेले में जिले के प्रतिष्ठित उद्योगपति हरिओम तिवारी की कंपनी ट्रू पावर ने हिस्सा लेकर 50 बेरोजगारों को रोजगार मुहैया कराया है।
जानकारी देते हुए हरिओम तिवारी ने कहा कि वास्तव में जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी द्वारा यह एक अच्छी पहल की गई है इससे जहां हम लोगों को अपने जिले के लोगों को रोजगार देने का अवसर मिल रहा है वही समाज के अभिशाप बन चुकी अवैध शराब के निर्माण पर भी अंकुश लगेगा । बता दें कि अयोध्या जिले में बिक रही अवैध मदिरा को प्रतिबंधित किए जाने के दृष्टिगत जिले के एसएसपी आशीष तिवारी व डीएम अनुज झा ने संयुक्त रूप से एक पहल शुरू की है इस पहल के तहत गुप्तार घाट पर रोजगार मेले का आयोजन किया गया है। जिसमें अवैध शराब निर्माण करने वाले संबंधित गांवों के निवासियों को रोजगार देकर उन्हें समाज की मुख्यधारा से जोड़ने की एक पहल है। रोजगार मेले में ट्रू पावर कंपनी के अलावां निजी क्षेत्र की आठ अन्य कंपनियों ने भी हिस्सा लिया। ट्रू पावर कंपनी के प्रोक्शन मैनेजर अवधेश मिश्रा व आसुतोष तिवारी नें रोजगार मेलें में बेरोजगारों की काउंसलिंग कर 50 बेरोजगारों विभिन्न कार्यो के लिए चिन्हित कर रोजगार प्रदान किया।