टॉफी का लालच देकर 7 साल की बच्ची से दुष्कर्म

इटावाः हवस के दरिंदों से महिलाओं के साथ-साथ मासूम बच्चियों का भी बचना नामुमकिन हो गया है। दुष्कर्म का मामला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। ऐसे में इटावा में 7 साल की नाबालिक बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
बता दें कि मामला बकेवर थाना क्षेत्र के अंतर्गत का है। जहां पर दरिंदा बच्ची को उसकी दुकान से टॉफी का लालच देकर ले गया इस दौरान 7 साल की बच्ची के साथ युवक ने दुष्कर्म किया। जैसे ही मामले की खबर परिवार के लोगों को हुई वैसे ही परिवार के लोगों ने थाने का घेराव कर दिया। इसके बाद पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है।
वहीं SP ओमवीर सिंह ने बताया कि इस मामले में आरोपी गिरफ्तार हो चुका है। उसके खिलाफ कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि यदि कोई भी व्यक्ति इस तरह का आपको नजर आता है तो पुलिस को सूचना जरूर करें।
